IOCL भर्ती 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), ने इंजीनियर / ऑफिसर और ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनियरों पदों पर की वेकेंसी के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
IOCL गेट भर्ती के लिए आवेदन IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर ऑनलाइन स्वीकार किया जा रहा है. पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई 2020 तक था. उम्मीदवार को सलाह है कि आवेदन करने से पहले विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें.
IOCL में इंजीनियर/ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्ती ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट - 2020) के माध्यम से किया जाएगा.
IOCL GATE 2020 महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2020
IOCL GATE 2020 रिक्ति विवरण:
इंजीनियर / ऑफिसर
ग्रिड अप्रेंटिस इंजीनियर्स
IOCL GATE 2020 के लिए पात्रता मानदंड:
IOCL GATE भर्ती 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता:
एआईसीटीई / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों / कॉलेजों / विश्वविद्यालयों / डीम्ड विश्वविद्यालयों से केमिकल में (पेट्रोकेमिकल्स / पॉलिमर / प्लास्टिक इंजीनियरिंग सहित) लेकिन रबर / ऑइल / पेंट टेक्नोलॉजी / सर्फैक्टेंट टेक्नोलॉजी / सिरेमिक इंजीनियरिंग आदि को छोड़कर / सिविल / इलेक्ट्रिकल ( इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सहित, लेकिन इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन / पावर इंजीनियरिंग / टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग आदि को छोड़कर।) / मैकेनिकल में फुल-टाइम बैचलर (बीटेक/ बीई या समकक्ष) डिग्री.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
IOCL GATE 2020 आयु सीमा:
सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के उम्मीदवार - 30 जून, 2020 तक 26 वर्ष (राष्ट्रपति के निर्देश के अनुसार छूट)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन एप्लीकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020: 200 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
ईस्टर्न रेलवे भर्ती 2020: 44 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CDMO, मयूरभंज डिस्ट्रिक्ट भर्ती 2020: 466 पैरामेडिकल स्टाफ पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CDM PHO, बालासोर भर्ती 2020: 314 स्टाफ नर्स एवं अन्य के पदों के लिए baleswar.nic.in पर आवेदन करें
IOCL GATE 2020 चयन प्रक्रिया:
GATE-2020 अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार के ज्ञान, कौशल, दक्षता आदि के विभिन्न पहलुओं के मूल्यांकन के लिए यानी समूह चर्चा (जीडी) / ग्रुप टास्क (जीटी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) शामिल होंगें.
IOCL GATE 2020 के लिए इंजीनियरों / अधिकारियों और ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iocl.com के माध्यम से 15 जून 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation