आईपीपीबी द्वारा अधिकारी स्केल-1 (सहायक प्रबंधक क्षेत्र) के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने अभ्यर्थी अब आईपीपीबी के आधिकारिक पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (आईपीपीबी) 07 और 08 जनवरी 2017 को अधिकारी स्केल-1 (सहायक प्रबंधक क्षेत्र) के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा 650 रिक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी. रिक्त पदों की संख्या और साथ ही आरक्षित रिक्त पदों की संख्या भी अनंतिम है और आईपीपीबी की वास्तविक आवश्यकता के अनुसार घट-बढ़ सकती है. इन रिक्त पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
कैसे डाउनलोड करें आईपीपीबी अधिकारी स्केल परीक्षा एडमिट कार्ड?
आईपीपीबी एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी उन्हें आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. क्रमवार निर्देश नीचे दिए गए हैं :
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (आईपीपीबी) के आधिकारिक पोर्टल indiapost.gov.in पर जाएँ.
https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/IPPB.aspx#tab4पर जाएँ.
उप शीर्षक स्केल1 के अंतर्गत 07 और 08 जनवरी 2017 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें ( DOWNLOAD CALL LETTER FOR EXAMINATION TO BE HELD ON JANUARY 7th, 8th 2017 under Scale 1) देखें.
अपनी पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड जैसा महत्त्वपूर्ण विवरण प्रस्तुत कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड रिट्रीव करें.
उसे मुद्रित रूप में सेव करें.
आईपीपीबी अधिकारी स्केल-1 भर्ती के बारे में : आईपीपीबी ने अक्तूबर माह में सहायक प्रबंधक क्षेत्र के पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आयोजित किया था. भर्ती 650 रिक्त पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है. चयन-प्रक्रिया के निम्नलिखित चरण होंगे : (i) प्रारंभिक परीक्षा, (ii)मुख्या परीक्षा, और (iii) साक्षात्कार. अंतिम चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. केवल पात्रता-मानदंड पूरे करने से ही किसी अभ्यर्थी को परीक्षा/सामूहिक चर्चा/साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का अधिकार प्राप्त नहीं हो जाता. भर्ती-प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में क्वालीफाई करने वाले और अंतिम रूप से चुने जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची आईपीपीबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. अंतिम चयन-सूची आईपीपीबी की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation