JKB फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड ने हेड, मैनेजर्स, एग्जीक्यूटीव्स, प्रोसेसर, डीलर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 31 जुलाई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2018
पदों का विवरण:
कुल पद- 112 पद
- हेड बिजनेस डेवलपमेंट- 1 (श्रीनगर)
- हेड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट- 1 (श्रीनगर)
- हेड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी- 1 (श्रीनगर)
- रिलेशनशिप मैनेजर- 3 (जम्मू) एवं 5 (कश्मीर)
- आईटी एग्जीक्यूटिव- 1 (श्रीनगर)
- ह्यूमन रिसोर्स एग्जीक्यूटिव- 2 (श्रीनगर)
- एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (मैनेजिंग डायरेक्टर)- 1 (श्रीनगर)
- रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- 60 (जम्मू एवं कश्मीर)
- प्रोसेसर्स- 10 (जम्मू) एवं 9 (श्रीनगर)
- डीलर्स- 5 (जम्मू) एवं 5 (श्रीनगर)
- रिस्क मैनेजमेंट, क्लीयरिंग एंड सेटेलमेंट एग्जीक्यूटिव- 1 (जम्मू) एवं 4 (श्रीनगर)
- मैनेजर-एकाउंटिंग/फाइनेंस/कंप्लायंस एंड रेकांसिलियेशन- 1 (श्रीनगर)
- फाइनेंस एंड एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव- 1 (श्रीनगर)
- कंप्लायंस एग्जीक्यूटिव- 1 (श्रीनगर)
शैक्षणिक योग्यता:
हेड बिजनेस डेवलपमेंट- प्रथम श्रेणी से पोस्ट ग्रेजुएट या प्रथम श्रेणी से बीई/बीटेक या CA / CFA / CS / ICWAI / CMA डिग्री होना आवश्यक है.
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क:
जनरल- 500 रुपया
एससी/एसटी- 250 रुपया
आवेदन कैसे करें:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.jkbfsl.com पर जायें.
- वेबसाइट पर दिए विज्ञापन के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
- ऑनलाइन आवेदन को भरने के बाद दोबारा चेक कर लें, जिससे गलत आवेदन भरने से बचा जा सकता है.
- याद रहे ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई 2018 तक या इससे पहले कर देनें हैं.
Comments