जवाहर लाल नेहरू उष्णकटिबंधीय वनस्पति उद्यान और अनुसंधान संस्थान (जेएनटीबीजीआरआई) ने डीबीटी जीओआई द्वारा प्रयोजित जवाहरलाल नेहरू उष्णकटिबंधीय वनस्पति उद्यान संस्थान पलोड़े और बायो इन्फार्मेटिक्स अनुसंधान संस्थान सरस्वती थान्गावेलु केंद्र में टेम्पररी प्रोजेक्ट पोजीशन के अंतर्गत जेआरएफ, टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 03 नवंबर 2016 (10 बजे) को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि:03 नवंबर 2016 (10 बजे)
रिक्तियों का विवरण:
जेआरएफ - 03 पद
टेक्निकल असिस्टेंट - 01 पद
बायो इन्फार्मेटिक्स विज्ञान ट्रेनी शिप - 01 पद
बायो इन्फार्मेटिक्स स्टूडेंट शिप - 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
जेआरएफ: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या तो कम्प्यूटर विज्ञान / बॉटनी / जैव सूचना विज्ञान में एम एससी /एमसीए/बी टेक होना चाहिए.
अन्य पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार'सरस्वती थान्गावेलु एक्सटेंशन सेंटर, जेएनटीबीजीआरआई, पुत्हें थोपे , तिरुवनंतपुरम' में 03 नवम्बर 2016 को सुबह (10 बजे) आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation