जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) स्पेशल सेन्टर फॉर नैनो साइंस ने नैनोमिशन, डीएसटी द्वारा वित्त पोषित और डॉ. प्रतिमा आर. सोलंकी के मार्गदर्शन के तहत ‘डेवलपमेंट ऑफ नैनोबायोचिप फॉर ओरल कैंसर डिटेक्शन’ (मुंह के कैंसर का पता लगाने के लिए नैनोबायोचिप का विकास) शीर्षक परियोजना के अंतर्गत जेआरएफ पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 10 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
पद की कुल संख्या - 01
पद का नाम - जेआरएफ
योग्यता मानदंड - उम्मीदवार को जीव विज्ञान/ भौतिक शास्त्र/ रसायन विज्ञान/ नैनोटेकनोलाजी/ मैटीरियल साइंस में एम.एससी./एम.टेक. होना चाहिए तथा साथ में संबंधित क्षेत्र में नेट/गेट योग्यता या एम.टेक. होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपने आवेदन को सादे कागज़ पर नाम, जन्म दिनांक/ आयु, पता, अनिवार्य/ तकनीकी/ व्यवसायिक योग्यतायें, अनुभव, शोध कार्य, प्रकाशित पुस्तकों/लेखों की सूची लिखकर करें. आवेदन प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर, स्पेशल सेंटर फॉर नैनोसाइंस, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली - 110067 पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation