असिस्टेंट प्रोफेसर के 195 पदों पर ARS 2017 (प्रिलिमनरी) एवं NET (I)-2018 परीक्षा द्वारा भर्ती की जायेगी. इसके लिए एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB) देश भर में 23 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी 2018 से 03 मार्च 2018 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 06 फरवरी 2018
आवेदन की अन्तिम तिथि- 03 मार्च 2018
पदों का विवरण:
असिस्टेंट प्रोफेसर- 195 पद
एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी- 06 पद
एग्रीकल्चर एंटोमोलॉजी- 01 पद
एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलॉजी- 06 पद
जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग- 18 पद
प्लांट बायोकेमिस्ट्री- 09 पद
प्लांट पैथोलॉजी- 08 पद
प्लांट फिजियोलॉजी- 03 पद
सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी- 02 पद
एनिमल बायोटेक्नोलॉजी- 02 पद
एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग- 04 पद
एनिमल फिजियोलॉजी- 02 पद
लाइव्सस्टोक प्रोडक्शन मैनेजमेंट- 04 पद
वेटेरिनरी मेडिसिन- 01 पद
वेटेरिनरी फार्माकोलॉजी- 01 पद
वेटेरिनरी पब्लिक हेल्थ- 01 पद
फिशरीज रिसोर्स मैनेजमेंट- 06 पद
एग्रीकल्चर केमिकल्स- 05 पद
एग्रीकल्चर मीटरोलॉजी- 01 पद
एग्रोफॉरेस्ट्री- 04 पद
एग्रोनोमी- 08 पद
स्वाइल साइंसेज- 10 पद
एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स- 16 पद
एग्रीकल्चर एक्सटेंशन- 06 पद
एग्रीकल्चर स्टैटिक्स- 09 पद
फार्म मशीनरी एंड पॉवर- 09 पद
कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड आईटी- 22 पद
लैंड एंड वाटर मैनेजमेंट इंजीनियरिंग- 08 पद
बायोइन्फार्मेटिक्स- 11 पद
एग्रीकल्चर स्ट्रक्चर एंड प्रोसेस इंजीनियरिंग- 12 पद
शैक्षणिक योग्यता:
सम्बद्ध डिसिप्लिन में मास्टर या समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
ARS 2017- 21 से 32 वर्ष के बीच
NET (I)-2018- न्यूनतम 21 वर्ष (कोई उपरी आयु सीमा नहीं)
कैसे बनें कॉलेज टीचर? जानने के लिए देखें ये वीडियो
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी 2018 से 03 मार्च 2018 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation