केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (केलट्रॉन) ने संविदा के आधार पर इंजीनियर और तकनीकी सहायक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
KSEDC/403/P/16/628 से KSEDC/403/P/16/638 तक
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि :31 दिसंबर 2016
•लिखित परीक्षा की तिथि : 31 दिसंबर2016
•प्रमाणपत्र-सत्यापन/जीडी/साक्षात्कार की तिथि :7 जनवरी 2017
पदों का विवरण :
पद का नाम :
1.इंजीनियर: 16 पद
2.टेक्निकल असिस्टेंट : 11पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
•इंजीनियर: बीटेक/बीई/एमसीए.
•टेक्निकल असिस्टेंट : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक योग्यता और अनुभव तथा पात्र आवेदकों की कुल संख्या के आधार निश्चित लिखित परीक्षा/सामूहिक चर्चा/सामूहिक गतिविधि और/या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
•पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में पूर्ण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://swg.keltron.orgके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2016 है.
आवेदन-शुल्क :
•सामान्य अभ्यर्थी : रु.250/-
•एससी/एसटी अभ्यर्थी : शून्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation