खान एकेडमी सुप्रसिद्ध नॉन-प्रॉफिट एजुकेशनल पोर्टल है जो स्टूडेंट्स को उनके क्लास रूम्स में या कहीं से भी उनकी स्टडीज़ उनकी स्पीड से पूरी करने के लिए विभिन्न प्रैक्टिस एक्सरसाइजेज, इंस्ट्रक्शनल विडियोज और पर्सनलाइज्ड डैशबोर्ड ऑफर करता है. इस एजुकेशनल पोर्टल पर स्टूडेंट्स मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री सहित अन्य कई मुख्य विषय पढ़ सकते हैं. खान एकेडमी ने एजुकेशनल सेक्टर में लेटेस्ट पैटर्न्स को अपनाने के साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर जाने-माने इंस्टीट्यूशन्स – नासा, एमआईटी, केलिफोर्निया साइंस एकेडमी और म्यूजियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट - के साथ साझेदारी भी की है. इसका मुख्यालय केलिफोर्निया में है. नोवल कोरोना वायरस की वजह से जब पूरी दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन लागू है तो देश-दुनिया के लाखों स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स खान एकेडमी के फ्री एजुकेशनल पोर्टल का इन दिनों बेहतरीन इस्तेमाल करके सूटेबल एजुकेशनल बेनेफिट्स हासिल कर सकते हैं. पूरी दुनिया के लगभग 5.75 मिलियन लोग खान एकेडमी के लर्नर्स हैं और अपने एजुकेशनल गोल्स अचीव कर रहे हैं.
खान एकेडमी का मिशन
खान एकेडमी का मिशन – सभी के लिए कहीं पर भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट विश्व-स्तर की एजुकेशन उपलब्ध करवाना है. इस काम के लिए खान एकेडमी में डेवलपर्स, टीचर्स, डिज़ाइनर्स, स्ट्रेटेजिस्ट्स, कंटेंट एक्सपर्ट्स और साइंटिस्ट्स अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
खान एकेडमी ऑफर करता है स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के लिए फ्री एजुकेशनल टूल्स
खान एकेडमी का एजुकेशनल पोर्टल टीचर्स के लिए जो डैशबोर्ड ऑफर करता उसके माध्यम से टीचर्स अपने सभी स्टूडेंट्स या क्लासेस की परफॉरमेंस की समरी या किसी भी स्टूडेंट की डिटेल्ड प्रोफाइल जब चाहे देख सकते हैं. इसी तरह, स्टूडेंट्स के लिए 36 से अधिक भाषाओँ में स्टडी मटीरियल उपलब्ध है और पूरी दुनिया के लाखों स्टूडेंट्स रोज़ाना अपनी स्पीड से यहां अपनी स्टडीज़ जारी रखते हैं. पेरेंट्स भी अपने बच्चों की एजुकेशनल ग्रोथ के लिए खान एकेडमी से सहायता ले सकते हैं.
NROER: स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए एजुकेशनल रिसोर्सेज का भंडार
स्टूडेंट्स के लिए खान एकेडमी के महत्त्वपूर्ण टिप्स
खान एकेडमी ने स्टूडेंट्स को उनके एजुकेशनल गोल्स अचीव करने में सहायता देने के लिए कुछ खास टिप्स ऑफर किये हैं जैसेकि:
- स्टूडेंट्स को अपने टैलेंट और एजुकेशनल नीड्स के मुताबिक अपने स्टडी गोल्स खुद ही सेट करने चाहिए.
- स्टूडेंट्स रोज़ाना खान एकेडमी से एजुकेशनल हेल्प, इनफॉर्मेशन और कोर्स स्टडी कर सकते हैं.
- स्टूडेंट्स को नोटबुक या कंप्यूटर पर अपने स्टडी नोट्स जरुर बनाने चाहिए.
- स्टूडेंट्स जरूरत पड़ने पर खान एकेडमी के एजुकेशनल एक्सपर्ट्स से सहायता ले सकते हैं.
- स्टूडेंट्स अपने लर्निंग स्टाइल के मुताबिक ही खान एकेडमी के एजुकेशनल पोर्टल पर स्टडी कर सकते हैं.
- स्टूडेंट्स को अपनी स्टडीज़ हमेशा जारी रखनी चाहिए.
- स्टूडेंट्स को अपनी एजुकेशन में एंटरटेनमेंट को जरुर स्थान देना चाहिए ताकि अपनी पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी बनी रहे.
स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी हैं ये एग्जाम एवं एजुकेशनल एप्स, करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स को मिलते हैं खान एकेडमी से निम्नलिखित विशेष फायदे
अगर आप एक स्टूडेंट, टीचर या पेरेंट हैं और अभी भी आपको ऐसा लग रहा है कि आखिर खान एकेडमी को ज्वाइन करने से आपको क्या-क्या एजुकेशनल बेनेफिट्स मिल सकते हैं?.......तो आप निम्नलिखित पॉइंट्स पर जरुर गौर फ़रमायें:
- खान एकेडमी एक नॉन प्रॉफिट संगठन है जो अपने लर्नर्स के लिए पूरी तरह फ्री ऑफ़ कॉस्ट एजुकेशनल पोर्टल और मोबाइल एप उपलब्ध करवाता है.
- खान एकेडमी में इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रिय 36 से अधिक लैंग्वेजेज में कोर्स कंटेंट उपलब्ध है.
- खान एकेडमी की वेबसाइट, एजुकेशनल पोर्टल और एप पर सभी एज ग्रुप्स के लिए यूजर-फ्रेंडली कंटेंट उपलब्ध करवाया जाता है.
- जहां तक सब्जेक्ट्स और कोर्स कंटेंट्स का प्रश्न है, खान एकेडमी में स्टूडेंट्स मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बिजनेस मैनेजमेंट और हिस्ट्री सहित अन्य कई मुख्य विषय पढ़ सकते हैं.
- खान एकेडमी टीचर्स और पेरेंट्स की सहायता के लिए वेबिनार मीटिंग्स भी आयोजित करता है ताकि वे अपने स्टूडेंट्स/ चिल्ड्रन की एजुकेशनल प्रोग्रेस को निरंतर देख सकें.
- हाल ही में खान एकेडमी ने यंग प्रोफेशनल्स, जॉब सीकर्स और कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए करियर ओरिएंटेड वीडियोज भी अपलोड किये हैं ताकि वे अपने लिए सबसे सूटेबल करियर चुन सकें.
- खान एकेडमी क्लास 01 – 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए कोर्स कंटेंट ओफ्फिएर करती है.
कोविड 19 लॉकडाउन: CEC-UGC यू ट्यूब चैनल पर जब चाहे देखें फ्री एजुकेशनल वीडियोज़
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation