सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. सुप्रीम कोर्ट के जिस भी किसी माननीय न्यायाधीश के लिए कोर्ट असिस्टेंट की नियुक्ति होती है उनके ऑफिस के सभी कार्यों को निपटाने की जिम्मेदारी कोर्ट असिस्टेंट की होती है. कोर्ट असिस्टेंट के कार्यों में फाइलिंग, कॉपीईंग, कोर्ट प्रोसीडिंग्स से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देना, कोर्ट ऑर्डर जारी करना और कोर्ट के पत्राचार को टाइप करना, आदि शामिल होते हैं.
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट की नियुक्ति ग्रुप बी में गैर-राजपत्रित अधिकारी के रूप में की जाती है. सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपके पास कोर्ट प्रोसिडिंग्स, कानून और असिस्टेंट के रूप में आवश्यक कंप्यूटर व फाइलिंग की नॉलेज हो और अत्यधिक काम के दबाव में धैर्य के साथ काम करने में निपुण होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट बनने के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अतिरिक्त निम्नलिखित योग्यताएं उम्मीदवारों में होनी चाहिए–
- अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर पर न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट से टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए.
- कंप्यूटर पर काम करने का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट बनने के लिए कितनी है आयु सीमा?
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच हो. आरक्षित श्रेणी, जैसे एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग/भूतपूर्व कर्मचारी/स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट बनने के लिए चयन प्रक्रिया
आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर नॉलेज परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में दो चरण होते हैं – (1) 2 घंटे की बहुविकल्पीय परीक्षा, जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल एप्टीट्यूड और जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न होते हैं, (2) 2 घंटे की व्याख्यात्मक परीक्षा जिसमें कॉम्प्रीहेंशन पैसेज, प्रेसाइज राइटिंग और निबंध लेखन से जुड़े प्रश्न होते हैं. कंप्यूटर नॉलेज परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकृति की होती है जिसमे 25 प्रश्न होते हैं. इसके बाद कंप्यूटर पर 10 मिनट की न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग की परीक्षा होती है जिसमें 3% गलतियों की छूट का प्रावधान होता है.
कितनी मिलती है सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट को सैलरी?
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट के पद पर सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स के लेवल 6 के साथ आरंभिक मूल वेतन रु.35400 के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट की सैलरी देय भत्तों के साथ रु.43758 होती है.
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट की कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी?
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट असिस्टेंट के पदों के लिए रिक्तियां समय-समय पर भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation