एक अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स / टीजीसी (Technical Graduate Course) एक बहुत ही बेहतरीन माध्यम है. इसके माध्यम से उम्मीदवार सेना में सीधे न केवल ऑफिसर रैंक पर ज्वाइन करता है, अपितु सेना ऐसे उम्मीदवार को इंजीनियरिंग कोर में ज्वाइनिंग कराती है. क्या हैं इस कोर्स के लिए योग्यता, फिजिकल फिटनेस, आयु सीमा, वेतन व अन्य जानकारियाँ- 'टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स' के माध्यम से उम्मीदवार कैसे सेना में अधिकारी बन सकते हैं?
'टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स / टीजीसी' नाम से ही स्पष्ट होता है कि सेना का तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम है. इसके माध्यम से एक इंजीनियरिंग स्नातक (केवल पुरुष) भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में शामिल हो सकता है. टीजीसी के माध्यम से सेना में प्रवेश इंजीनियरिंग छात्रों के लिए विशिष्ट है, जो छात्र / उम्मीदवार इंजीनियरिंग स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत और इंजीनियरिंग स्नातक पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवारों को अपनी डिग्री कोर्स कमीशन होने के 12 हफ़्तों के भीतर जमा करनी होगी.
सबसे पहले तो आपको यह स्पष्ट कर दिया जाए कि इस कोर्स के माध्यम से सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवार को न केवल अविवाहित होना आवश्यक अपितु शारीरिक रूप से फिट होना भी आवश्यक है. केवल पुरूष उम्मीदवार ही इस कोर्स के माध्यम से आर्मी में भर्ती के पात्र हैं. साथ ही उम्मीदवार तब तक शादी नहीं कर सकते जब तक कि ट्रेनिंग पूरी नहीं हो जाती. जो भी आवेदक ट्रेनिंग के दौरान शादी करता है और इसकी जानकारी सेना को होने पर उम्मीदवार को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया जायेगा तथा ट्रेनिंग पर किया गया खर्च भी से वसूल किया जायेगा. ट्रेनिंग पर किया गया यह वसूली खर्च रु. 9488/- हफ्ते के हिसाब से होगा.
आर्मी द्वारा उम्मीदवारों को यह मौका प्रत्येक वर्ष में दो बार प्रदान किया जाता है. उम्मीदवारों के लिए टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स / टीजीसी (इंजीनियरिंग) प्रवेश पाठ्यक्रम प्रत्येक वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई महीने में शुरू होता है. पाठ्यक्रम के लिए आर्मी के एडीशनल डायरेक्टर जनरल रिक्रूटिंग / एजी ब्रांच द्वारा अधिसूचनाएं मई / जून और अक्टूबर / नवंबर महीने में प्रकाशित की जाती हैं. क्रमशः अगस्त से अक्टूबर और फरवरी से अप्रैल तक एसएसबी भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाता है. चयन के बाद इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून में उम्मीदवारों को कोर्स कराया जाता है. इंडियन आर्मी उम्मीदवार को एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाती है.
आर्मी में इस कोर्स के माध्यम से प्रवेश के लिए युवाओं को मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी अथवा बोर्ड से न्यूनतम इंजीनियरिंग उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके बारे में युवा इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से भी सर्च कर सकते हैं.
कैसे होता है चयन-
- 'टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स / टीजीसी' के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद इंडियन आर्मी, उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग स्नातक में प्राप्त मार्क्स के आधार पर शार्ट लिस्ट करती है.
- एसएसबी द्वारा जारी एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा. इसके बाद एसएसबी द्वारा इंटरव्यू की पांच दिवसीय प्रक्रिया आयोजित की जाती है.
- एसएसबी द्वारा इंटरव्यू की पांच दिवसीय प्रक्रिया में सफलता के बाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट देना होगा. इसके बाद आल इंडिया मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. यदि उम्मीदवार सभी टेस्ट सफलता पूर्वक पास करता है तो उसे इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून में ज्वाइन कराया जाता है.
मेडिकल फिटनेस-
आर्मी में भर्ती से पूर्व उम्मीदवार को वैक्स (कान), डीएनएस, Hydrocele / फिमॉसिस, ओवर वेट / अंडर वेट, पाइल्स, गायनेकोमास्टिया, टॉन्सिल्लिस, वैरीकोसिल आदि की सतही जांच से गुजरना होता है.
शारीरिक माप दंड:
हाईट: 157.5 सेमी. वजन और सीना अनुपात में फुलाव 05 सेमी.
नियुक्ति कोर-
चयन के बाद उम्मीदवार को सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एरोनॉटिकल/ एविएशन/ बैलिस्टिक/ एविऑनिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ एमएससी (कंप्यूटर साइंस), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन/ टेलिकम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / सेटेलाइट कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स/ फाइबर ऑप्टिक्स/ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोवेव, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर/ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी आदि के साथ इंजीनियरिंग की अन्य सभी स्ट्रीम में नियुक्ति प्रदान की जाती है.
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
- टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स: उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स पास किया हो. अंतिम वर्ष में अध्ययनरत भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन के समय इंजीनियरिंग स्नातक में उम्मीदवार के लिए मार्क्स का कोई भी परसेंटेज आवश्यक नहीं है. सभी इंजीनियरिंग स्नातक पास आवेदन कर सकते हैं. कट ऑफ़ या परसेंटेज मार्क्स के आधार पर इंडियन आर्मी ही सभी आवेदकों में से उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करती है. पूर्व में इंडियन आर्मी द्वारा 65% से 70% मार्क्स तक कट ऑफ़ जारी किया गया था.
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आयु सीमा:
• टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स: टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए उम्मीदवार की आयु आवेदन की तिथि के समय 20 – 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
पे स्केल:
ट्रेनिंग की अवधि में उम्मीदवार को रु. 15,600 - 21000/- भुगतान किया जाएगा. भारतीय सेना में अंतिम चयन के बाद चयनित उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार वेतन मिलेगा.
आवेदन:
उम्मीदवार इंडियन आर्मी के अनुसार निर्धारित तिथि तक इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation