मेकेनिकल इंजीनियरिंग का क्षेत्र इंजीनियरिंग के सबसे पुराने ब्रांचेज में से एक है. पारंपरिक रूप से मेकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल मेकेनिक्स, थर्मोडायनेमिक्स, रोबोटिक्स, काइनेमैटिक्स, स्ट्रक्चरल एनालिसिस, फ्ल्यूड मेकेनिक्स एवं कई अन्य क्षेत्रों में कार्य करते हैं और जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की विनिर्माण इकाईयों की डिजाइन, मोटर व्हीकल, एयरक्राफ्ट और एयरोस्पेस पार्ट्स, इंडस्ट्रियल मशीनरी आदि की डिजाइनिंग एवं निर्माण के कार्य शामिल होते हैं. मेकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल विभिन्न प्रकार के इंजन, पॉवर प्लांट उपकरणों, हीटिंग एवं कूलिंग सिस्टम और अन्य जटिल मशीनरी की डिजाइन एवं निर्माण का कार्य मेकेनिकल इंजीनियर्स को करना होता है. वहीं बदलते दौर में मेकेनिकल इंजीनियर्स को नैनोटेक्नोलॉजी, कंपोजिट मैटेरियल के विकास, बॉयोमेडिकल अप्लीकेशन के निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, आदि के क्षेत्रों में भी कार्य करना होता है.
मेकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल की जिम्मेदारी यह भी होती है कि वह समय-समय पर आधुनिकतम मशीनों या प्रक्रियाओं के इस्तेमाल के लिए सर्वोत्तम उपायों की सलाह दे. देश में मशीनरी के विकास में मेकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स की काफी भूमिका होती है. इसलिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ सरकारी संगठनों में भी जॉब के अवसर उपबल्ध होते हैं.
सरकारी विभागों एवं संगठनों मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कई प्रकार के पद होते हैं:– जैसे – टेक्निशियन (मेकेनिकल), जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल), सब-असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल), सीनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मेकेनिकल), चीफ इंजीनियर (मेकेनिकल), आदि. इंजीनियरिंग से जुड़े कई सरकारी संगठनों में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर अधिक समय तक कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स को मैनेजमेंट कैडर में भी प्रोन्नत किया जाता है.
मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए योग्यता?
सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्नातक डिग्री (बीई/बीटेक) उत्तीर्ण होना चाहिए. सीनियर पदों के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री मांगी जाती है. जूनियर लेवल के पदों के लिए उम्मीदवारों 10/12वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ मेकेनिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. इसके अतिरिक्त मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार सब-असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा?
मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जूनियर पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि सीनियर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होती है. हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 50 वर्ष या अधिक भी हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया
मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन पद के अनुसार अलग-अलग होता है. आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाता है.
कितनी मिलती है मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सैलरी?
मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रैंक या पे-बैंड के आधार पर सैलरी दी जाती है. यदि एग्जीक्युटिव के पद पर भर्ती की जाती है तो छठें वेतन आयोग के पे-बैंड 3 के अनुरूप रु.15,600 – 39100 + ग्रेड पे 6600 के अनुसार सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त गृह किराया भत्ता (एच.आर.ए.), परिवहन भत्ता, आदि देय होता है. वहीं, राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में वेतनमान संबंधित राज्य के समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है.
मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
मेकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है और इसमें सरकारी संगठन भी शामिल हैं. मेकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित पद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों या संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू जैसे – महारत्न, नवरत्न, मिनीरत्न, आदि) एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, आदि में होता है इसलिए इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी इन्हीं संगठनों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में फैकल्टी या प्रोफेसर के रूप में भी सरकारी नौकरी पायी जा सकती है. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation