मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर का पद केंद्र और राज्य सरकार के समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों, के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों, केंद्र व राज्य सरकारों की स्वास्थ्य एवं अन्य परियोजनाओं (जैसे – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आदि) में होता है. आमतौर पर सरकारी संगठनों में मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर के पद पर स्थायी भर्ती न होकर बल्कि कंसल्टेंट के रूप में नियुक्ति की जाती है. मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर का कार्य होता है कि वह सरकार की विभिन्न परियोजनाओं या कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाये, परियोजना के विभिन्न कार्यों एवं चरणों की देख-रेख करे, विभिन्न प्रकार के मदों का मूल्यांकन एवं विश्लेषण करे और सभी चरणों एवं कार्यों की रिपोर्ट बनाये.
अस्सिटेंट मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री उत्तीर्ण हो. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर अप्लीकेशंस से सम्बन्धित कोर्स किया हुआ हो. हालांकि, कुछ संगठनों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमबीए/पीजीडीएम या बीई/बीटेक (सिविल या मेकेनिकल इंजीनियरिंग) योग्यता मांगी जाती है, जो कि पूरी तरह से संगठन या परियोजना की कार्य-प्रकृति पर निर्भर करती है. आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ पूर्व कार्य-अनुभव भी मांगा जाता है जो कि न्यूनतम दो वर्ष से पांच-छह वर्ष तक की अवधि का हो सकता है.
अस्सिटेंट मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर के लिए कितनी है आयु सीमा?
मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है. हालांकि, कुछ संस्थानों में यदि संविदा के आधार पर नियुक्ति होती है तो अधिकतम आयु सीमा 35-40 वर्ष तक होती है.
अस्सिटेंट मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रोजेक्ट के अनुसार अलग-अलग होता है. आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाता है. संविदा पर नियुक्ति के मामले में उम्मीदवारों का चयन आमतौर इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाता है.
कितनी मिलती है अस्सिटेंट मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर को सैलरी?
आमतौर पर मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर के पद पर अस्थायी आधार पर नियुक्ति होती है जिसके कारण एक समेकित वेतन दिया जाता है जो कि रु. 35000/- से रु. 85000/- तक या अधिक भी हो सकता है.
अस्सिटेंट मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
मोनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर का पद केंद्र और राज्य सरकार के समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों, के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों, केंद्र व राज्य सरकारों की स्वास्थ्य एवं अन्य परियोजनाओं (जैसे – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आदि) में होता है इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation