कोलकाता पुलिस ने संविदा के आधार पर एम. ओ. (स्पेशलिस्ट), एम. ओ. (जनरल ड्यूटी), नर्स ग्रेड – III, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक, पैथोलॉजिस्ट (लैब टेक्निशियन) और ई. सी. जी. टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं . योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई 2017 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
रोजगार सूचना सं.: एफआऱसी/रिक्रू./01/2017
महत्वपूर्ण तिथि
- इंटरव्यू की तिथि: 7 जुलाई 2017
कोलकाता पुलिस
- एम. ओ. (स्पेशलिस्ट): 3 पद
- एम. ओ. (जनरल ड्यूटी): 4 पद
- नर्स ग्रेड – III: 9 पद
- फार्मासिस्ट: 2 पद
- एक्स-रे टेक: 2 पद
- पैथोलॉजिस्ट (लैब टेक्निशियन): 2 पद
- ई. सी. जी. टेक्निशियन: 1 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
- एम. ओ. (स्पेशलिस्ट): संबंधित विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए सभी मूल दस्तावेज, पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ और अपनी उम्मीदवारी के लिए अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ 7 जुलाई 2017 को सुबह 11 बजे से कोलकाता पुलिस हॉस्पिटल, 2, बेनिनंदन स्ट्रीट, कोलकाता – 700025 में होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation