केरला यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज (कूफोस) ने निदेशक विस्तार और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 11 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचनासं. :जीए53872/2014
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11मई2017
पदों का विवरण :
•निदेशक विस्तार: 01पद
•निदेशक स्कूल ऑफ एक्वा कल्चर एंड बायोटेक्नोलॉजी के लिए : 01 पद
•निदेशक स्कूल ऑफ फिशरी रिसोर्स मैनेजमेंट एंड हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी के लिए: 01 पद
•निदेशक स्कूल ऑफ एक्वाटिक फूड प्रोडक्ट्स एंड टेक्नोलॉजी के लिए : 01 पद
•निदेशक स्कूल ऑफ ओशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए : 01 पद
•निदेशक स्कूल ऑफ फिशरी इनवायर्नमेंट के लिए : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
•निदेशक विस्तार : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम ओजीपीए के साथ किसी भी अनुशासन में एमएफएससी/फिशरीज या ओशनसाइंस या मरीन साइंस और समवर्गीय विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में न्यूनतम पंद्रह वर्ष का शिक्षण अनुभव और/या विश्वविद्यालय/महाविद्यालय स्तर के संस्थान/उद्योगों में शोध का अनुभव, जिसमें डॉक्टोरल लेवल पर शोध के लिए अभ्यर्थियों को गाइड करना शामिल है.
•निदेशक स्कूल : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय में शिक्षक के रूप में या किसी राज्य/राष्ट्रीय फिशरीज या ओशन साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिक के रूप में, जैसा भी मामला हो, न्यूनतम पंद्रह वर्ष का अनुभव, जिसमें से कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्रोफेसर या प्रधान वैज्ञानिक या समकक्ष संवर्ग में होना चाहिए, और फिशरीज/ओशन साइंस/मैनेजमेंट/मरीन साइंसेज के क्षेत्र में उत्पादक शोध का पर्याप्त अनुभव, जो मानक संदर्भित जर्नल्स में प्रकाशनों से प्रमाणित हो. संबंधित/समवर्गीय/प्रासंगिक अनुशासन में डॉक्टोरल डिग्री/डीएससी योग्यता(ओं) और उच्च कोटि के प्रकाशित कार्य के साथ प्रख्यात विद्वान, जो पुस्तकों और/या शोध/नीति पत्रों के रूप में न्यूनतम 10 प्रकाशनों के साथ प्रकाशन-कार्य के प्रमाण के साथ शोध में सक्रिय रूप से संलग्न हो
आयु-सीमा :
•निदेशक विस्तार : 45 वर्ष
•निदेशक स्कूल : 45 वर्ष से अधिक
आवेदन-शुल्क :
सामान्य और ओबीसी : रु.3000/-
एससी/एसटी : रु.1500/-
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 11 मई 2017 तकरजिस्ट्रार, केरला यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज, पननगड पीओ, मादवना, कोच्चि - 682 506 को भेज सकते हैं.
25 अप्रैल 2017 की ये है टॉप 5 नौकरियां: BPSC सहित अन्य संगठनों में 1400+ पदों के लिए करें आवेदन
केवल इंटरव्यू के द्वारा ECHS, इंदौर में होगी सीनियर रेसिडेंट्स पदों पर नियुक्ति, शीघ्र करें आवेदन
BISCOMAUN में 100 सेल्स मैन कम एमटीएस सहित अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation