केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आधिकारिक साइट पर उत्तर पूर्वी क्षेत्र में टीचर के पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 16 दिसंबर 2017 से 17 दिसंबर 2017 तक आयोजित की जाएगी. उक्त परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड यथा समय आधिकारिक साइट पर अपलोड किए जाएंगे.
केन्द्रीय विद्यालय संगठन 16 दिसम्बर 2017 को प्राइमरी टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. पीजीटी की लिखित परीक्षा में कुल 200 प्रश्न दिए जाएंगे जबकि प्राइमरी टीचर की लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए लिखित परीक्षा 17 दिसंबर 2017 को आयोजित की जायेगी. इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और इस परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे की होगी.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए कट ऑफ़ मार्क्स केवीएस द्वारा तय किये जायेंगे. परीक्षार्थी नीचे दिए गए लिंक से उक्त परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation