अगर आप रेलवे में जॉब के लिए प्रयासरत हैं तो आप तैयार हो जाएँ क्योंकि लखनऊ मेट्रो में ढेरों अवसर आने वाला है. जी हाँ, प्रथम चरण के सफलतापूर्वक पूरा होने के साथ ही लखनऊ मेट्रो ने अगले फेज के लिए अंतर्गत नए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, अकाउंटेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने जा रही है.
लखनऊ मेट्रो अगले फेज के प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए लगभग 420 विभिन्न पदों पर भर्ती करने की तैयारी में है. संभावना है कि मेट्रो इस पूरी प्रक्रिया को लगभग 4 महीने में पूरा करेगी ताकि अगले चरण के मेट्रो समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण की जा सके.
उम्मीद है कि दूसरे फेज के लिए लखनऊ मेट्रो विभिन्न 420 पदों पर भर्ती करेगी. मेट्रो के परिचालन से जुड़े प्रमुख पदों जैसे इंजीनियर, सुरक्षाकर्मी, टिकट क्लर्क सहित अन्य विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है जिसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. एक बार सरकार से हरी झंडी मिलते ही प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी और उम्मीद है कि दिसंबर से जनवरी के बीच तक उक्त भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी.
जानकारी के अनुसार दिसंबर 2018 तक चारबाग मेट्रो से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक परिचालन शुरू किया जाना है और इसके लिए कार्य आरंभ हो चुका है. लखनऊ मेट्रो ने पहले ही इस संबंध में 300 से अधिक मेट्रोकर्मियों की भर्ती कर चुका है. टेक्नीकल और नॉन-टेक्नीकल पदों के अंतर्गत इंजीनियर, सुरक्षाकर्मी, टिकट क्लर्क के रूप में लगभग 28 कर्मचारियों को प्रत्येक एक किलोमीटर पर नियुक्त किया जाना है ताकि मेट्रो के सुरक्षित परिचालन को सुनिश्चित किया जा सके.
टॉप रेलवे जॉब्स अगस्त : रेल कोच फैक्टरी, वेस्ट सेंट्रल रेलवे, व अन्य जोन की नौकरियां
उल्लेखनीय है कि लखनऊ मेट्रो के अगले चरण में 23 किलोमीटर रूट को कवर किया जाना है. इस चरण में 20 मेट्रो चलाये जाने का प्रस्ताव है और इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती की जानी है. मेट्रो के पहले चरण की तरह इस फेज के लिए भी निजी फर्म द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसका अर्थ है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया जिसमें विज्ञापन निकालने से लेकर परीक्षा आयोजित करने और रिजल्ट घोषित करने तक का कार्य लगभग चार महीने में पूरा किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation