IIMs से MBA : आईआईएम कलकत्ता क्यों ?

आईआईएम से एमबीए करना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता है. हालांकि, बहुत कम स्टूडेंट्स इस बारे में जानते हैं कि आईआईएम कई मायनों में अन्य बी-स्कूलों से अलग क्यों है?इस संदर्भ में वे विशेष रूप से आईआईएम के जोका कल्चर,एकेडमिक उत्कृष्टता, विभिन्न कल्चरल और एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटीज की बात करते हैं जो वाकई सही मायनों में उन्हें अन्य बी-स्कूल्स की तुलना में उत्कृष्ट (अलग) बनाते हैं.

MBA at IIMs: Why IIM Calcutta?
MBA at IIMs: Why IIM Calcutta?

आईआईएम से एमबीए करना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता है. हालांकि, बहुत कम स्टूडेंट्स इस बारे में जानते हैं कि आईआईएम कई मायनों में अन्य बी-स्कूलों से अलग क्यों है ? नीचे आईआईएम कलकत्ता के छात्रों ने इस विषय में अपने विचार तथा राय शेयर करते हुए यह बताया है कि उन्होंने अन्य बी-स्कूल्स के स्थान पर आईआईएम कलकत्ता को ही क्यों चुना ? इस संदर्भ में वे विशेष रूप से आईआईएम के जोका कल्चर,एकेडमिक उत्कृष्टता, विभिन्न कल्चरल और एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटीज की बात करते हैं जो वाकई सही मायनों में उन्हें अन्य बी-स्कूल्स की तुलना में उत्कृष्ट (अलग) बनाते हैं.

इन्टरव्यू का सारांश

आदित्य रानाडे -स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, स्टूडेंट काउंसिल आईआईएम,कलकत्ता

 

 

जब हम अन्य बी- स्कूल्स के साथ आईआईएम कलकत्ता की तुलना करते हैं तो उस समय सबसे पहले जो बात हमारे दिमाग को स्ट्राइक करती है वो है इसका खूबसूरत और शानदार कैम्पस. आईआईएम कलकत्ता का कैम्पस भारत के सबसे खुबसूरत कैम्पस में से एक है. इस कैम्पस में 7 सुन्दर झील है जिसकी वजह से इसे 7 झीलों का परिसर कहा जाता है.

Career Counseling

आईआईएम कलकत्ता की दूसरी सबसे बड़ी विशेषता है इसकी जोका संस्कृति. आईआईएम कलकत्ता के छात्र एक दूसरे के साथ एक यूनिक बॉण्ड के तहत मित्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए एक दूसरे की मदद करते हैं. इतना ही नहीं इनका ये बॉण्ड  यहाँ के पूर्व छात्रों में भी देखने को मिलता है. यहाँ के पूर्व छात्र आईआईएम कलकत्ता के स्टूडेंट्स की इंडस्ट्री ट्रेनिंग,इंटर्नशिप तथा जॉब आदि में बहुत मदद करते हैं.वास्तव में आईआईएम-कलकत्ता उन इंस्टीट्यूट्स  में से एक है जो अपने छात्रों, पूर्व छात्रों और फैकल्टी के बीच प्रगाढ़ रिलेशनशिप पर गर्व महसूस करता है.

इसकी तीसरी विशेषता इसके कैम्पस में मिलने वाली स्पोर्ट्स फैसिलिटी है. इसके कैम्पस में मिलने वाली स्पोर्ट्स फैसिलिटी वास्तव में देश के अन्य बी स्कूल्स द्वारा प्रदान की जाने वाली फैसिलिटी की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है. इस बात का स्पष्ट प्रमाण यह है कि आईआईएम कलकत्ता इंटर आईआईएम स्पोर्ट्स मीट का चैंपियन रहा है. इस चैम्पियनशिप का आयोजन पिछले दो सालों से आईआईएम अहमदाबाद, बैंगलोर, कलकत्ता और लखनऊ के बीच किया जा रहा है. इसके अलावा आईआईएम कलकत्ता के छात्र कैम्पस और ऑफ-कैंपस दोनों ही लेवल के कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते हैं. कैंपस के भीतर जिसमें विभिन्न खेल गतिविधियां शामिल है, लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए 20 से अधिक स्पोर्ट्स टीम हैं.

ये सारी विशेषताएं,छत्रों के बीच यूनिक बॉन्डिंग,बेहतर स्पोर्ट्स फैसिलिटी तथा जोका संस्कृति वाकई आईआईएम कलकत्ता को एक हाई एनर्जी वाला एक्टिव और वाइब्रेंट कैम्पस बना देती हैं.


                                                                                                                                      अनुषा एक्सटर्नल रिलेशंससेक्रेटरी,आईआईएम,कलकत्ता 

 

आईआईएम कलकत्ता ने कैम्पस में आने वाले बाहरी और कैम्पस के छात्रों के बीच एक यूनिक बॉन्डिंग विकसित करने के लिए उत्कृष्ट स्ट्रक्चर बनाया है. इसकी वजह से आईआईएम कलकत्ता के पूर्व छात्र तथा यहाँ के वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों के मध्य अन्य बी-स्कूल्स की तुलना में बहुत बढ़िया सम्बन्ध है.इसके अतिरिक्त यह बी-स्कूल बहुत ही अच्छे मेंटर की सुविधा प्रदान करता है. ये मेंटर कैम्पस के भीतर चलनेवाली प्लेसमेंट से लेकर कल्चरल एक्टिविटी तक प्रत्येक गतिविधि तथा प्रमुख चीजों के विषय में छात्रों की सहायता और मार्गदर्शन करते हैं.

आईआईएम कलकत्ता की तीसरी विशेषता है इनकी फैकल्टी का छात्रों के साथ दोस्ताना व्यवहार. यहाँ की फैकल्टी छात्रो के साथ सिर्फ एकेडमिक पहलुओं की ही चर्चा नहीं करते बल्कि वे छात्रों के दिमाग में उठने वाले हर तरह की जिग्याषाओं को शांत करने की कोशिश करते हैं. कभी कभी तो फैकल्टी इंस्टीट्यूट में चल रहे कुछ रिसर्च प्रोजेक्ट्स में भी छात्रों को सहायता करने के लिए आमंत्रित करते हैं.

ये कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं जो आईआईएम कलकत्ता को एक विशेष बी-स्कूल बनाते हैं.


 

अभिलाष भाटिया –एल्युमिनि सेक्रेटरी –स्टूडेंट काउंसिल, आईआईएम,कलकत्ता

 

यह एक तथ्य है कि आईआईएम कलकत्ता उत्कृष्टता केंद्र है, लेकिन यह अपनी संस्कृति अर्थात कल्चर के कारण अन्य बी-स्कूलों से अलग है.आईआईएम कलकत्ता में छात्रों का सीखने का अनुभव केवल एकेडमिक्स तक ही सीमित नहीं है. आईआईएम कलकत्ता में अभी भी एकेडमिक्स पर सर्वाधिक फोकस किया जाता है और भारत की प्रतिभाशली और शोध प्रोफाइल वाली यहाँ की फैकल्टी इस बात का स्पष्ट प्रमाण है. लेकिन इसके साथ ही यहाँ की जोका संस्कृति इसे निश्चित रूप से अन्य बी स्कूल्स से अलग करती है.

जोका संस्कृति में एक लोकप्रिय कहावत है -  'हम किसी को पीछे नहीं छोड़ते हैं' और यह कहावत आईआईएम कलकत्ता में पूरी तरह से लागू होती है. जब नए छात्र इसके कैम्पस में एडमिशन लेते हैं तो पुराने छात्र उनकी हर संभव मदद करते हैं. इसके अलावा आईआईएम कलकत्ता में 20 से अधिक क्लब हैं जो एक्टिव हैं.इनमें कंसल्टिंग क्लब, फाइनेंस क्लब, ऑपरेशंस क्लब, मार्केटिंग सेल आदि मुख्य रूप से शामिल हैं. इस बी-स्कूल में दो मार्केटिंग क्लब हैं. आईआईएम कलकत्ता दो प्रमुख कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है अर्थात इंटैग्लियो - वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन और कार्पे डीम - वार्षिक सांस्कृतिक त्यौहार. इससे आईआईएम की छवि और आकर्षक बनती है.


                                                                            परिता शाह -ओवर ऑल कोर्डिनेटर,इंटैग्लियो (एनुअल बिजनेस समिट) आईआईएम,कलकत्ता

आईआईएम कलकत्ता का कैम्पस बहुत सुंदर है और कैम्पस में सात झीलों के कारण यह निश्चित रूप से अन्य बी-स्कूलों से अलग दीखता है. इसके अलावा, जोका संस्कृति, जिसमें सभी को लगता है कि वे किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना चाहते हैं, आईआईएम-कलकत्ता में कैंपस जीवन की एक विशिष्टता है. उदाहरण के लिए इस बी स्कूल के सभी छात्रों के प्लेसमेंट हो जाने के बाद ही प्लेसमेंट का सेलिब्रेशन आयोजित किया जाता है. अगर एक छात्र का भी प्लेसमेंट नहीं हो पाता तब तक यह सेलिब्रेशन नहीं होता है. आईआईएम कलकत्ता में सिर्फ एकेडमिक्स पर ही ध्यान नहीं दिया जाता है बल्कि छात्रों को अन्य गतिविधियों जैसे क्लब आदि में भी व्यस्त रखा जाता है. आईआईएम कलकत्ता में आयोजित क्लब और वार्षिक त्यौहार अद्वितीय हैं और ये इस बी-स्कूल को अन्य बी स्कूल्स से अलग करते हैं.


 

समीक्षा श्रीवास्तव – प्रेसिडेंट इंटरप्रेन्योरशिप शेल,आईआईएम,कलकत्ता

सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित करने वाला तथा आईआईएम कलकत्ता को अन्य बी स्कूल्स से अलग करने वाला फैक्टर इसके कैम्पस में 7 झीलों का होना है. इसके अतिरिक्त इसका फायनांस कैम्पस और यूनिक तथा प्रतिभाशाली फैकल्टी इसकी दूसरी मुख्य विशेषता है. साथ ही इस बी स्कूल का यूनिक लर्निंग इकोसिस्टम जिसके अंतर्गत क्लब्स,स्टूडेंट्स एक्टिविटी,वार्षिक महोत्सव तथा एकेडमिक सेटअप आदि इसको अन्य बी-स्कूल्स से अलग करता है. इन सभी चीजों का एक ही जगह पर सही संयोजन एवं समायोजन इस कैम्पस की मुख्य विशेषता है.


                                                                   गौतम मराडे – पीजीपी रेप्रेजेनटेटिव,स्टूडेंट काउंसिल, आईआईएम,कलकत्ता

आईआईएम कलकत्ता में 25 से अधिक क्लब हैं, जिनमें से कुछ मैनेजमेंट के कार्यों (एमबीए स्पेशलाइजेशन) जैसे मार्केटिंग, कंसल्टिंग और फायनांस से जुड़े हुए हैं. इसके अतिरिक्त कई अन्य नन एकेडमिक क्लब्स भी कैम्पस में एक्टिव हैं. ये क्लब्स पूरी तरह से समाज सेवा तथा कल्चरल प्रोग्राम्स के लिए समर्पित हैं. यहाँ इंटरप्रेन्योर और एक्सटर्नल रिलेशंस तथा अन्य सेल भी हैं. आईआईएम कलकत्ता का अपना एक इन-हाउस म्यूजिक बैंड भी है. इस बी-स्कूल में दो प्रमुख वार्षिक त्यौहार आयोजित किया जाता है,इंटैग्लियो - वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन और कार्पे डीम - वार्षिक सांस्कृतिक त्यौहार. ये सभी क्लब और गतिविधियां छात्रों को दो साल की अवधि के दौरान व्यस्त रखती हैं. कैम्पस में सबसे एक्टिव क्लब टोस्टमैटर्स है जो विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके छात्रों को सार्वजनिक रूप से अपनी बात कहने को प्रोत्साहित करता है.


टीएलएन गुप्थाजी –प्रेसिडेंट,स्टूडेंट काउंसिल, आईआईएम,कलकत्ता

 

आईआईएम कलकत्ता से जुड़े कई ऐसे फैक्टर्स हैं जो इसे देश के अन्य बी-स्कूलों से अलग करते हैं. आईआईएम-कलकत्ता स्पोर्ट्स के मामले में सभी आईआईएम के बीच सबसे ज्यादा एक्टिव कैम्पस है.पिछले दो सालों से इस बी-स्कूल ने इंट्रा आईआईएम स्पोर्ट्स मीट जीतने में कामयाबी हासिल की है.छात्रों को स्वयं को स्पोर्ट्स के लिए तैयार करने और अपनी खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए यहाँ कई विकल्प मौजूद हैं.

साथ ही  आईआईएम कलकत्ता में कई क्लब हैं और कई गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं जो पूरे वर्ष छात्रों को व्यस्त रखती हैं. कैम्पस में 20 से अधिक स्टूडेंट्स क्लब और इन्ट्रेस्ट ग्रुप्स हैं. यहाँ प्रत्येक व्यक्ति पूरी तरह से अलग डोमेन में काम करता है, जो प्रत्येक छात्र को रुचि के क्षेत्रों के अनुरूप कुछ यूनिक सीखने का मौका प्रदान करता है.

अगर सीधे शब्दों में कहें तो  आईआईएम कलकत्ता छात्रों को कैम्पस में अपनी रुचि और अपने जुनून को आगे बढ़ाने का एक आदर्श अवसर प्रदान करता है.

कैट एग्जाम्स और कैट टॉपर्स की तैयारी के बारे में और अधिक जानकारीपूर्ण वीडियो के लिए www.jagranjosh.com पर लॉगइन करें.

Cat Percentile Predictor 2022
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories