MCGM भर्ती 2021: MCGM द्वारा निकाली 2 हजार से भी अधिक स्टाफ नर्स एवं एवं पदों के लिए निकाली गयी वेकेंसी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. अगर आपने अभी तक आवेदन नही किया है तो आज तक आप आवेदन कर सकते हैं, इस आर्टिकल में हमने नोटिफिकेशन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां दी गयी है. अगर कोई एडिशनल जानकारी चाहिए तो नीचे दिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पीडीएफ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बृहन् मुंबई नगर निगम (MCGM) या बृहन् मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने वेबसाइट यानी portal.mcgm.gov.in पर स्टाफ नर्स, असिस्टेंट और सीनियर कंसल्टेंटके पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 26 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि - 26 जून 2021
MCGM रिक्ति विवरण:
1.योग्य स्टाफ नर्स - 900 से 1000 पद
2. असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर - एमबीबीएस बीएएमएस बीएचएमएस - 900 से 1000 पद
3.सीनियर कंसल्टेंट्स, इंटेंसिविस्ट (एमडी-मेडिसिन -15) एनेस्थेटिस्ट (एमडी -10) नेफ्रोलॉजिस्ट (डीएम -3) कार्डियोलॉजिस्ट (डीएम -1) न्यूरोलॉजिस्ट (डीएम -1) - 50 से 70 पद
MCGM वेतन:
1.योग्य स्टाफ नर्स - 30000/-
2. असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर - रु. 80000/- (एमबीबीएस), रु. 60000/- (बीएएमएस), रु. 50000/- (बीएचएमएस)
3. सीनियर कंसल्टेंट- एमडी उम्मीदवारों के लिए 1.5 लाख रुपये और रुपये. डीएम उम्मीदवारों के लिए 2.00 लाख
MCGM स्टाफ नर्स, असिस्टेंट एमओ और कंसल्टेंट पदों के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
1.सीनियर कंसल्टेंट्स - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री धारक या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सुपरस्पेशलिटी डिग्री धारक होना चाहिए. उम्मीदवार को एमएमसी या एमसीआई में पंजीकृत होना चाहिए.
2. असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर - उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होना चाहिए. उम्मीदवार को एमएमसी या एमसीआई या संबंधित संस्थान में पंजीकृत होना चाहिए.
3.क्वालिफाइड स्टाफ नर्स- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त नर्सिंग काउंसिल से 12वीं पास और जीएनएम डिप्लोमा धारक होना चाहिए. उम्मीदवार को महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए
MCGM आयु सीमा:
18 से 33 वर्ष
MCGM भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रमाण पत्र covid19mcgm@gmail.com/stenodeanl@gmail.com पर 26 जून 2021, सायं 4.00 बजे तक ई-मेल कर देना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation