मानव संसाधन मंत्रालाय (एमएचआरडी) ने कंसल्टेंट और चीफ कंसल्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 16 जनवरी 2017 तक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 16 जनवरी 2017
रिक्तियों के विवरण :
पेडागागी यूनिट
- चीफ कंसल्टेंट - 01 पद
- सीनियर कंसल्टेंट - 02 पद
आईटी/एमआईएस यूनिट
- सीनियर कंसल्टेंट - 03 पद
- कंसल्टेंट - 04 पद
प्लानिंग यूनिट
- चीफ कंसल्टेंट - 01 पद
- कंसल्टेंट - 01 पद
एक्सेस, इक्विटी और विशेष ट्रेनिंग यूनिट
- सीनियर कंसल्टेंट - 01 पद
अप्रेज़ल और सुपरविज़न यूनिट
- सीनियर कंसल्टेंट - 01 पद
- कंसल्टेंट - 01 पद
सिविल वर्क्स यूनिट
- चीफ कंसल्टेंट - 01 पद
- कंसल्टेंट - 01 पद
इंक्लूसीव एजूकेशन यूनिट
- कंसल्टेंट - 01 पद
प्रोक्यूरमेंट, डिस्बर्समेंट एवं फिनेंशियल मैनेजमेंट यूनिट
- चीफ कंसल्टेंट (एफएम) - 01 पद
- सीनियर कंसल्टेंट (प्रोक्यूरमेंट और डिस्बर्समेंट) - 01 पद
रिसर्च यूनिट
- कंसल्टेंट - 02 पद
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता -
पेडागागी यूनिट
- चीफ कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एजूकेशन में प्रत्येक स्तर पर 60 प्रतिशत औसत अंकों के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधि.
आयु सीमा :
65 वर्ष की आयु से कम
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार www.edcil.co.in द्वारा 16 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments