कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, पशुपालन, दुग्ध-उत्पादन और मछलीपालन विभाग ने निदेशक, उप निदेशक, उपयुक्त (फिशरीज), उपायुक्त (फिशिंगहार्बर), उप निदेशक (एक्वाटिक क्वारंटाइन), सहायक निदेशक, सहायक उपायुक्त (फिशरीज), उपायुक्त (दुग्ध-विकास) और कृषि अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 60 दिन के भीतर अर्थात 07दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि :08अक्तूबर 2016
आवेदन करने की अंतिमकी तिथि :07 दिसंबर2016 (विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 60 दिन के भीतर)
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•निदेशक- 02 पद
•उप निदेशक- 06 पद
•उपायुक्त (फिशरीज)- 01 पद
•उपायुक्त (फिशिंगहार्बर)- 01 पद
•उप निदेशक (एक्वाटिक क्वारंटाइन)- 01 पद
•सहायक निदेशक- 01 पद
•सहायक उपायुक्त (फिशरीज- 01 पद
•सहायक उपायुक्त (दुग्ध-विकास)- 02 पद
•कृषि अधिकारी- 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
इन पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञापन के निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अन्य दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 60 दिन के भीतर अर्थात 07 दिसंबर 2016 तक संबंधित कार्यालय को भेज सकते हैं.
विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation