रक्षा मंत्रालय ने 4 कॉर्प्स ऑर्डनेन्स मैन्टेंस कॉय के अंतर्गत फायरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 9 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- davp/10202/76/1718
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 9 फरवरी 2018
पदों का विवरण:
फायरमैन- 03 पद
शैक्षणिक/टेक्निकल योग्यता:
फायरमैन- मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता.
फिजिकल मेजरमेंट
ऊंचाई- 165 सेमी.
सीना- 81.5 सेमी.(फुलाकर 85 सेमी.)
वजन- 50 किलो.
फिजिकल एंडयोरेंस टेस्ट
6 मिनट में 1.6 किलो मीटर की दौड़
96 सेकंड में 63.5 किलो वजन 183 मीटर तक ढोने की क्षमता.
लम्बी कूद (2.7 मीटर)
3 मीटर वर्टीकल रोप पर क्लाइंब करने की क्षमता
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 9 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation