NHDC लिमिटेड,नर्मदा नगर ने अप्रेंटिस के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 31 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदनपत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 31 मई 2017
पदों का विवरण :
कुल अप्रेंटिस– 21 पद
सिविल इंजीनियरिंग
•स्नातक अप्रेंटिस -02 पद
•डिप्लोमा/टेक्नीकल अप्रेंटिस -01 पद
इलेक्ट्रिकलइंजीनियरिंग
•स्नातक अप्रेंटिस -03 पद
•डिप्लोमा/टेक्नीकल अप्रेंटिस-02 पद
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
•डिप्लोमा/टेक्नीकल अप्रेंटिस -01 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
•स्नातक एप्रेंटिस-01 पद
•डिप्लोमा/टेक्नीकल अप्रेंटिस -01 पद
इलेक्ट्रिकलट्रेड
•टेक्नीशियन (वोकेशनल)/आईटीआई अप्रेंटिस-04 पद
मैकेनिकल ट्रेड (इंडस्ट्रियल कूलिंग एंड पैकेज एयर कंडीशनिंग)
•टेक्नीशियन (वोकेशनल)/आईटीआई अप्रेंटिस – 02 पद
फिटरट्रेड
•टेक्नीशियन (वोकेशनल)/आईटीआई अप्रेंटिस– 02 पद
कंप्यूटर ऑपरेशन एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
•टेक्नीशियन (वोकेशनल)/आईटीआई अप्रेंटिस– 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•स्नातक एप्रेंटिस के लिए एआईसीटीई द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान/विश्वविद्यालय से सामान्य/ओबीसी के लिए न्यूनतम सकल 70% अंकों और एससी/एसटी के लिए 60% अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री (बीई/बीटेक).
•टेक्नीशियन (वोकेशनल)/आईटीआईएप्रेंटिस के लिए एआईसीटीई द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्थान/विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा.
•सभी अभ्यर्थियों ने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो. इसके अतिरिक्त उन्होंने मध्य प्रदेश में स्थित और नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी), भारत सरकार या स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी), मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) से सामान्य/ओबीसी के लिए न्यूनतम सकल 60% अंकों और एससी/एसटी के लिए 55%अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में निर्धारित राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र परीक्षा (एनटीसी) या राज्यट्रेड प्रमाणपत्र परीक्षा (एसटीसी) अवश्य उत्तीर्ण की हो.
आयु-सीमा - 18 से 25 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 31 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को विधिवत सत्यापित रजिस्ट्रेशन-स्लिप/भरा हुआ आवेदन-पत्र (ऑनलाइन पोर्टल द्वारा जेनरेट किया हुआ) आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), एनएचडीसी–इंदिरा सागर पावर स्टेशन, नर्मदा नगर, जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) पिन 450119 को भेजना है.आवेदन-पत्र31मई2017 तक पहुँच जाने चाहिए. अभ्यर्थियों को लिफाफे के शीर्ष पर आवेदित पद का नाम लिखना है.
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation