ऑफिस ऑफ़ द चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर (CDMO) कम डिस्ट्रिक्ट मिशन डायरेक्टर, एनएचएम, कंधमाल ने एमबीबीएस डॉक्टर, पीडियाट्रीशियन-डीईआईसी, फार्मासिस्ट कम लॉजिस्टीक असिस्टेंट लैब. टेक्नीशियन,एनआरसी-काउंसलर, जूनियर इंजीनियर, एडिशनल एएनएम/एच डब्ल्यू(एफ), स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट एवं ब्लाक डाटा मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार 13 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 के बीच प्रातः 10 बजे से आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 12618/NHM/HR-77/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
वाक-इन इंटरव्यू की तिथि- 13 दिसंबर 2017 से 29 दिसंबर 2017
पदों का विवरण:
- एमबीबीएस डॉक्टर- 7 पद
- पीडियाट्रीशियन-डीईआईसी- 1 पद
- फार्मासिस्ट- 7 पद
- फार्मासिस्ट कम लॉजिस्टीक असिस्टेंट- 1 पद
- लैब. टेक्नीशियन- 10 पद
- एनआरसी-काउंसलर- 1 पद
- जूनियर इंजीनियर- 1 पद
- एडिशनल एएनएम/एच डब्ल्यू(एफ)-18 पद
- स्टाफ नर्स- 7 पद
- लैब असिस्टेंट- 1 पद
- ब्लाक डाटा मैनेजर- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
एमबीबीएस डॉक्टर- एमबीबीएस की डिग्री.
पीडियाट्रीशियन-डीईआईसी- एमबीबीएस की डिग्री के साथ पीडियाट्रिक्स में एमडी/चाइल्ड हेल्थ में डिप्लोमा/नेशनल बोर्ड इन चाइल्ड हेल्थ में डिप्लोमा.
फार्मासिस्ट- 12वीं एवं फार्मेसी में डिप्लोमा.
फार्मासिस्ट कम लॉजिस्टिक असिस्टेंट- 12वीं एवं फार्मेसी में डिप्लोमा.
एनआरससी-काउंसलर- होम साइंस में ग्रेजुएशन.
जूनियर इंजीनियर- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री
एडिशनल एएनएम/एच डब्ल्यू(एफ)-उच्च माध्यमिक परीक्षा पास होने के साथ एएनएम कोर्स पूरा.
स्टाफ नर्स- जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफ में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी.
लैब. असिस्टेंट- CBZ के साथ बीएससी.
ब्लाक डाटा मैनेजर- ग्रेजुएट एवं पीजीडीसीए/डीसीए इत्यादि.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार 13 दिसम्बर 2017 से 29 दिसंबर 2017 तक सुबह 10:00 बजे सीडीएमओ सह जिला मिशन निदेशक कंधमाल, ओडिशा के कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में आवेदन पत्र, मूल प्रमाण पत्र / दस्तावेजों और साक्षांकित फोटोकॉपी के साथ शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation