एनएचएम, मलप्पुरम ने जूनियर पब्लिक हेल्थ नर्स के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 20 मई2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :20 मई2017
पदों का विवरण :
•जूनियर पब्लिक हेल्थनर्स – 25 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
जूनियर पब्लिक हेल्थनर्स : अभ्यर्थी ने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से एएनएम सर्टिफिकेट उत्तीर्ण किया हो और वह केरल नर्सेज एंड मिडवाइव्ज काउंसिल में रजिस्टर्ड हो.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र सुपर स्क्रिप्टेड लिफाफे में संलग्न करके ‘जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आरोग्यकेरलम, बी–3ब्लॉक, सिविल स्टेशन, मल्लपुरम’ को भेजें. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 मई2017है.
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation