नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने देश के विभिन्न लोकेशन के लिए असिस्टेंट, अकाउंटेंट, कोऑर्डिनेटर, कंसल्टेंट, मैनेजर, सोशल वर्कर एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 21 दिसंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरम्भ तिथि - 02 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 21 दिसंबर 2017
पदों का विवरण:
कुल पद - 854 पद
स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के लिए सहायक - 300 पद
लेखाकार - 99 पद
अस्पताल गुणवत्ता प्रबंधक - 61 पद
डाटा अकाउंटेंट सह डीईओ - 56 पद
DEIC प्रबंधक - 42 पद
सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर - 41 पद
सलाहकार (गुणवत्ता आश्वासन)-डिवीजन एवं जिला स्तर - 30 पद
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक - 24 पद
डाटा ऑपरेटर कम (प्रोग्राम सहायक) डिवीजन स्तर और जिला स्तर - 23 पद
मनोचिकित्सीय सोशल वर्कर - 22 पद
डिवीजन स्तर पर एम एंड ई अधिकारी - 18 पद
जिला परामर्शदाता - 15 पद
एम एंड ई ऑफिसर (डिवीजन स्तर पर) - 13 पद
डेटा सह खाता सहायक - 08 पद
सी एवं डीएसटी लैब-सीनियर लैब तकनीशियन - 05 पद
सी और डीएसटी लैब-माइक्रोबायोलॉजिस्ट - 05 पद
फैकल्टी/ट्यूटर (एसएनसी) - 05 पद
कार्यक्रम समन्वयक - 05 पद
RKSK कोऑर्डिनेटर - 04 पद
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर - 04 पद
जिला डेटा सह खाता सहायक - 04 पद
जिला खाता प्रबंधक - 04 पद
डिवीजनल शहरी स्वास्थ्य सलाहकार - 03 पद
नर्सिंग मिडवाइफरी ट्यूटर - 03 पद
मानव संसाधन समन्वयक - 03 पद
पंचकर्म स्पेशलिस्ट - 02 पद
सलाहकार - 02 पद
तकनीकी अधिकारी- - 02 पद
मेडिकल ऑफिसर (एसटीसी) - 02 पद
डीआरटीबी समन्वयक - 02 पद
आंतरिक लेखा परीक्षक / अधिकारी (लेखा परीक्षा) - 02 पद
तकनीकी सलाहकार - 02 पद
एमडी / एएमडी के लिए - 02 पद
कार्यक्रम सहायक - 03 पद
शहरी स्वास्थ्य समन्वयक - 01 पद
क्षेत्रीय समन्वयक - 01 पद
तकनीकी सलाहकार (मेडिकल) - 01 पद
सांख्यिकीय सहायक - 01 पद
सलाहकार (एनएलईपी) - 01 पद
सलाहकार (ड्रग्स) - 01 पद
सलाहकार आरएनटीसीपी - 01 पद
नर्सिंग सेल के लिए परामर्शदाता (एसपीएमयू) - 01 पद
सलाहकार (गुणवत्ता आश्वासन-मेडिकल) - 01 पद
सलाहकार (सामुदायिक प्रक्रिया) - 01 पद
महाप्रबंधक (खरीद) - 01 पद
महाप्रबंधक - 03 पद
टीबी एचआईवी समन्वयक - 01 पद
तकनीकी अधिकारी - 01 पद
एपिडेमियोलॉजिस्ट - 01 पद
राज्य समन्वयक - 01 पद
तकनीकी सलाहकार (कार्यक्रम) - 01 पद
उप-महाप्रबंधक एफआरयू संचालन - 01 पद
उप महाप्रबंधक - 02 पद
सचिव - 01 पद
डेटा विश्लेषक - 01 पद
डाटा सहायक - 02 पद
आईटी परामर्शदाता - 01 पद
एमसीएच सलाहकार - 01 पद
टेक्निकल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव - 01 पद
सीनियर मैनेजर वित्त - 01 पद
स्टेट फाइनेंस कंसल्टेंट - 01 पद
डेटा सह खाता सहायक - 01 पद
अकाउंट मैनेजर कम डाटा एनालिस्ट - 01 पद
अकाउंट ऑफिसर - 01 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 01 पद
स्टेट एसएनसीयू क्लिनिकल केयर कोऑर्डिनेटर- 01 पद
प्रोग्राम असिस्टेंट - 01 पद
शैक्षणिक योग्यता:
सभी पदों हेतु निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवारों 21 दिसंबर 2017 तक या इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.spc.co.in के माध्यम से इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation