नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल जिनॉमिक्स (एनआइबीएमजी) ने 18 प्रोजेक्ट लिंक्ड पर्सन के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार अपने बॉयो-डाटा के माध्यम से 16 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
एक्सपेरीमेंटल लैबोरेट्री मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास जिनॉमिक्स या संबंधित विषय में पीएचडी होनी चाहिए और हाई-थ्रोपुट जिनॉमिक्स प्लेटफॉर्म्स पर कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके अतिरिक्त पिछले नियोक्ता/सुपरवाइजर द्वारा जारी संस्तुति पत्र के साथ बॉयोलॉजिकल लैबोरेट्री के मैनेजमेंट का अनुभव होना चाहिए.
कंप्यूटेशनल लैबोरेट्री मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास सांख्यिकी या संबंधित विषय में पीएचडी होनी चाहिए और किसी बड़े सांख्यिकी परियोजना/परामर्श पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए एवं पिछले नियोक्ता/सुपरवाइजर द्वारा जारी संस्तुति पत्र के साथ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व डाटा मैनेजमेंट के साथ कंप्यूटेशनल लैबोरेट्री मैनेजमेंट का पूर्व अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nibmg.ac.in/?q=notices पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर अपना अपडेट बॉयो-डाटा ई-मेल आइडी project_appln@nibmg.ac.in पर 16 अप्रैल 2017 को शाम 5 बजे तक ई-मेल करें.
नोट: कोई भी उम्मीदवार सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है.
पदों का विवरण
सिस्टम्स मेडिसीन क्लस्टर (SyMeC): एक्सेलेरेटिंग सिस्टम्स मेडिसीन यूजिंग ए क्लस्टर अप्रोच (प्रोजेक्ट कोड :20268)
- एक्सपेरीमेंटल लैबोरेट्री मैनेजर – 02 पद
- कंप्यूटेशनल लैबोरेट्री मैनेजर – 01 पद
- डेटाबेस मैनेजर– 01 पद
- टेक्निकल स्पेशिलिस्ट टीयर-2 – 04 पद
- डेटा एनालिस्ट - टीयर-2 – 04 पद
- एडमिनिस्ट्रेटिव कोऑर्डिनेटर – 01 पद
- फाइनेंशियल कोऑर्डिनेटर – 01 पद
आइसीजीसी – इंडिया प्रोजेक्ट (प्रोजेक्ट कोड: 202094)
- टेक्निकल स्पेशिलिस्ट – 02 पद
- डेटा एनालिस्ट – 02 पद
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: 422
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2017
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
रोजगार समाचार 18-24 मार्च: CRPF, केनरा बैंक, एयर फोर्स के साथ रक्षा मंत्रालय में निकली ढेरो वेकेंसी
Comments