सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत उम्मीदवारों के लिए इस सप्ताह का रोजगार समाचार (18- 24 मार्च 2017) एक बार फिर से ढेरों नौकरियों के साथ आपके सामने है. कई संगठनों में घोषित इन रिक्तियों के लिए आप अविलम्ब अपना आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत उम्मीदवारों के लिए इस सप्ताह का रोजगार समाचार (18- 24 मार्च 2017) एक बार फिर से ढेरों नौकरियों के साथ आपके सामने है. कई संगठनों में घोषित इन रिक्तियों के लिए आप अविलम्ब अपना आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इस सप्ताह के रोजगार समाचार में घोषित सरकारी नौकरियों पर अगर आप नजर डालेंगे तो पायेंगे की रक्षा मंत्रालय में विभिन्न रिक्तियों के साथ ही आपको बैंक, आई आई टी और विभिन्न यूनिवर्सिटी में अलग-अलग नौकरियों की घोषणा की गई है.
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एयर फोर्स, सीआरपीएफ. एसएसबी, 57 सप्लाई प्लाटून आर्मी सर्विस कोर्प्स, आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट आदि में ढेरों रिक्तियों की घोषणा इस सप्ताह के रोजगार समाचार में घोषित की गई है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के 219 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बैंक की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी इस सप्ताह के रोजगार समाचार में कई रिक्तियां घोषित की गई है. केनरा बैंक ने मैनेजर, साइबर फॉरेंसिक सहित विभिन्न 101 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल 2017 तक कर सकते हैं.
इन रिक्तियों के लिए अगर आप आवेदन करने जा रहे हैं तो पहले इसकी विस्तृत अधिसूचना को ठीक से पढ़ें. इनके लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग माध्यम जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है. संबंधित अधिसूचना को पढ़कर पात्रता मानदंडो और अन्य जानकारियों को पढ़कर फिर आप संबंधित दस्तावेजों के साथ बताये गए माध्यम से आवेदन करें.
विभिन्न रिक्तियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को देख सकते हैं-
10 वीं/12 वीं पास हैं, करें एयर फोर्स में क्लर्क सहित 154 पदों के लिए आवेदन
SFIO में प्राइवेट सेक्रेटरी सहित अन्य 28 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन
VRDE में जूनियर रिसर्च फेलो के 22 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन
साप्ताहिक रोजगार समाचार (18 मार्च से 24 मार्च 2017) |
अंतिम तिथि |
CRPF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसटीईएनओ) के 219 पदों के लिए करें आवेदन |
25 अप्रैल 2017 |
कैनरा बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 101 पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन |
05 अप्रैल 2017 |
आईआईटी जम्मू में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य शैक्षणिक पदों के लिए करें आवेदन |
17 अप्रैल 2017 |
अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित |
07 अप्रैल 2017 |
अगर आप अविवाहित हैं और पायलट बनना चाहते तो भारतीय नौसेना में है अवसर, शीघ्र करें आवेदन |
31 मार्च 2017 |
ओएनजीसी, देहरादून में सीएलएटी-2017 एलएलएम द्वारा सहायक कानूनी सलाहकार के 15 पदों पर भर्ती |
25 मई 2017 |
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड में प्रबंधक इलेक्ट्रिकल के पद सहित अन्य 11 पदों के लिए करें आवेदन |
18 अप्रैल 2017 |
सीमा सशस्त्र बल में करें 02 एडिशनल जज अटॉर्नी जनरल (कमांडेंट) पदों के लिए आवेदन |
18 मई 2017 |
भारतीय संसद में निकली 40 हाउसकीपर ग्रेड-III, लाइब्रेरी प्रोफेशनल एवं अन्य पदों की वेकेंसी |
27 मार्च 2017 |
ICSI में एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन |
26 मार्च 2017 |
स्टेशन वर्कशॉप ईएमई कोलकाता में वॉशरमैन के पदों के लिए करें आवेदन |
8 अप्रैल 2017 |
मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल में 3 असिस्टेंट पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन |
18 अप्रैल 2017 |
MOAFW में डायरेक्टर और जॉइंट पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन |
17 मई 2017 |
VRDE में जूनियर रिसर्च फेलो के 22 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन |
8 अप्रैल 2017 |
CGHS में फार्मासिस्ट के 8 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन |
8 अप्रैल 2017 |
57 सप्लाई प्लाटून आर्मी सर्विस कोर्प्स में करें लेबर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन |
8 अप्रैल 2017 |
आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट में स्पोर्ट्स फिजिकल ट्रेनर के लिए वेकेंसी, करें आवेदन |
18 अप्रैल 2017 |
बोर्ड ऑफ़ अपरेंटिस ट्रेनिंग चेन्नई में एनालिस्ट सहित 8 अन्य पदों के लिए करें आवेदन |
05 अप्रैल 2017 |
SFIO में प्राइवेट सेक्रेटरी सहित अन्य 28 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन |
17 मई 2017 |
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स में 2 एसोसिएट पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन |
4 अप्रैल 2017 |
डिग्री/डिप्लोमा के लिए गन कैरिज फैक्टरी, जबलपुर में मौका, अपरेंटिस ट्रेनी के 28 पदों पर वेकेंसी |
25 मार्च 2017 |
10 वीं/12 वीं पास हैं, करें एयर फोर्स में क्लर्क सहित 154 पदों के लिए आवेदन |
17 अप्रैल 2017 |
नर्मदा कण्ट्रोल अथॉरिटी में डाइरेक्टर सहित अन्य 28 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन |
2 मई 2017 |
इस सप्ताह के सभी रोजगार के लिए क्लिक करें |
Comments