इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स ने टेम्पररी बेसिस पर एसोसिएट के 02 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 4 अप्रैल 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं.
इन पदों के लये उम्मीदवारों को जियोइन्फॉर्मेटिक्स / फोरग्रामेट्रीटी एंड रिमोट सेंसिंग या एमएससी (नेचुरल साइंस / एनवायरमेंटल साइंस / जिओलोजी / जीओइन्फॉर्मेटिक्स / सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग) में एमटेक होना चाहिए या कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीइ या बीएससी होना चाहिए. पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
पात्र उम्मीदवार 4 अप्रैल 2017 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे के बीच आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू हैं-रीजनल कंट्रोलर ऑफ़ माइंस, इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स, रूम नंबर -603, सीजीओ टावर्स, कवडीगुडा सिकंदराबाद -500080.
रिक्ति विवरण:
• एसोसिएट -2 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 4 अप्रैल 2017
चयन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में मोदी इफेक्ट,1150 जॉब्स: गन्ना अधिकारी, श्रम आयुक्त, क्लर्क, DEO एवं अन्य पद
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड में प्रबंधक इलेक्ट्रिकल के पद सहित अन्य 11 पदों के लिए करें आवेदन
CSIR CBRI में परियोजना सहायक सहित 22 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation