सीमा सशस्त्र बल ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर 02 एडिशनल जज अटॉर्नी जनरल (कमांडेंट) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 18 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
एडिशनल जज अटॉर्नी जनरल (कमांडेंट) पद के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.
केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्र शासित क्षेत्र या सीमा सशस्त्र बल समते केंद्रीय आर्म्ड पुलिस बलों के अधिकारी जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से लॉ में डिग्री प्राप्त की हो.
उम्मीदवार को पे-बैंड-4 (रु.37,400-67,000) के साथ ग्रेड पे रु.8700 (सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-13 पर संशोधित) के समतुल्य या समकक्ष पद पर नियमित रूप से पैरेंट कैडर या विभाग में कार्यरत होना चाहिए और कानूनी मामलों एवं कोर्ट के मामलों में 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
योग्य एवं इच्छुक अधिकारी अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप (संलग्नक – I) पर दो प्रतियों सहायक निदेशक (पर्स-V), महानिदेशक, सीमा सशस्त्र बल, ईस्ट ब्लॉक-V, आर. के. पुरम, नई दिल्ली – 110066. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 18 मई 2017 है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ssb.nic.in पर जा सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं. : सं.294/आरसी/एसएसबी/एडीवी./2016/921
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 मई 2017
पदों का विवरण
एडिशनल जज अटॉर्नी जनरल (कमांडेंट): 02 पद
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रतिनियुक्ति/पुन: रोजगार के आधार पर किया जाएगा.
----
अन्य रिक्तियां
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी
20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती
पंजाब पॉवर में 1500 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए 8 मई तक कर सकते हैं आवेदन, योग्यता 10वीं पास
Comments
All Comments (0)
Join the conversation