नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एण्ड इंट्रिक डिजीस (NICED) ने रिसर्च साइंटिस्ट – I एवं लैबोरेट्री टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ 16 अगस्त 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं.: वीआरडीएल-209/2016-17
महत्वपूर्ण तिथि
- वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 16 अगस्त 2017
पदों का विवरण
- रिसर्च साइंटिस्ट – I (मेडिकल)-01 पद
- लैबोरेट्री टेक्निशियन -01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- रिसर्च साइंटिस्ट – I (मेडिकल) – एमसीआइ से मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री. वांछनीय: माइक्रोबॉयोलॉजी/पैथोलॉजी में एमडी. डाटा मैनेजमेंट का ज्ञान.
- लैबोरेट्री टेक्निशियन – बीएससी के साथ डीएमएलडी या एचएस के साथ 5 वर्ष का लैब का अनुभव. वांछनीय: माइक्रोबॉयोलॉजी / लाइफ साइंस में बीएससी / बीएससी एमएलटी / डीएमएलटी के साथ वाइरोलॉजी/ माइक्रोबॉयोलॉजी में दो वर्ष का अनुभव. जीसीएलपी का ज्ञान.
आयु सीमा
- रिसर्स साइंटिस्ट – I (मेडिकल)- 35 वर्ष से कम
- लैबोरेट्री टेक्निशियन - 28 वर्ष से कम
(सरकारी नियमों के अनुसार SC/ST/OBC/PWD/महिलाओं को उम्र में छूट )
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन और आवश्यक दस्तावेजों के साथ 16 अगस्त 2017 को सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एण्ड इंट्रिक डिजीस (एनआइसीईडी) आइडी एवं बीजी हॉस्पिटल कैंपस में बिल्डिंग II, 57, बेलियाघटा मेन रोड, कोलकाता – 700010.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation