राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्ति अधिकारिता संस्थान (एनआइईपीआइडी) ने लेक्चरर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 31 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2017
पदों का विवरण
- रिहैबिलिटेशन साइक्लॉजी में लेक्चरर: 01 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल पीएमआर): 01 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पेशल एजूकेशन): 01 पद
- ओरिएंटेशन एवं मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर: 01 पद
- वोकेशनल इंस्ट्रक्टर: 01 पद
- वर्कशॉप सुपरवाइजर कम स्टोर कीपर: 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- रिहैबिलिटेशन साइक्लॉजी में लेक्चरर: प्रतिष्ठित संस्थान जैसे निम्हंस, बैगलोर, सीआइपी, रांची और एनआइएमच, सिकंदराबाद, आदि से क्लिनिकल साइक्लॉजी या रिहैबिलिटेशन साइक्लॉजी में दो वर्षीय एमफिल डिग्री या चाइल्ड/ एक्सपेरिमेंटल/कम्यूनिटी/एजूकेशनल साइक्लॉजी में पीएचडी.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 31 अगस्त 2017 इस पते पर भेजें - राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्ति अधिकारिता संस्थान (एनआइईपीआइडी) (दिव्यांगजन) (पूर्व में राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान), बहुविकलांग व्यक्ति अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, मनोविकास नगर, सिकंदराबाद – 500009.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation