नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), दिल्ली ने रिसर्च एसोसिएट्स सहित अन्य 07 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर अर्थात 28 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर अर्थात 28 नवंबर 2017 तक
रिक्ति विवरण:
- रिसर्च एसोसिएट्स
- कार्टोग्राफ़र (अनुबंध पर)
- लैंग्वेज आर्किविस्ट और डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर
- शॉर्ट टर्म विज़िटिंग फैकल्टी
- स्टेनो/पीए, हेड
- क्लास IV / मल्टी टास्क मैसेंजर
- नेटिव स्पीकर
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• रिसर्च एसोसिएट्स: लिंग्विस्ट/सोशल एन्थ्रोपोलॉजी/ एन्थ्रोपोलॉजिकल लिंग्विस्ट/लॉ/कल्चर/लिटरेचर विषयों में मास्टर की डिग्री होना चाहिए साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर 28 नवंबर 2017 तक दिए गए लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSePPbI_msVYVE7GYLXLxZQLBJ1egBe5LCNyuIdPGf4gse7Piw/viewform#responses के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो

Comments
All Comments (0)
Join the conversation