नार्थ सेंट्रल रेलवे, इलाहाबाद ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर लेक्चरर के विभिन्न 29 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 26 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2017
रिक्ति विवरण
लेक्चरर-08 पद – वेतनमान-27,500/मासिक
1. लेक्चरर (पीजीटी) –बायोलोजी-01 पद
2. लेक्चरर (पीजीटी) –अंग्रेजी -01 पद
3. लेक्चरर (पीजीटी) –कॉमर्स -01 पद
4. लेक्चरर (पीजीटी) –हिस्ट्री और सिविक्स -01 पद
5. लेक्चरर (पीजीटी) –मैथ -01 पद
6. लेक्चरर (पीजीटी) –जियोग्राफी-01 पद
7. लेक्चरर (पीजीटी) –हिंदी -01 पद
8. लेक्चरर (पीजीटी) –इकोनॉमिक्स -01 पद
असिस्टेंट टीचर-10 पद- वेतनमान-26,250/मासिक
9. असिस्टेंट टीचर (टीजीटी) –म्यूजिक/वोकल -01 पद
10. असिस्टेंट टीचर (टीजीटी) –पीटीआई -01 पद
11. असिस्टेंट टीचर (अंग्रेजी) –म्यूजिक/वोकल -01 पद
12. असिस्टेंट टीचर (टीजीटी) –मैथ/साइंस -03 पद
13. असिस्टेंट टीचर (टीजीटी) –सोशल साइंस -01 पद
14. असिस्टेंट टीचर (टीजीटी) –अंग्रेजी/जियोग्राफी -01 पद
15. असिस्टेंट टीचर (टीजीटी) –हिंदी/संस्कृत -01 पद
16. असिस्टेंट टीचर (टीजीटी) –हिंदी/अंग्रेजी -01 पद
प्राइमरी टीचर-11 पद, वेतनमान-21,250/मासिक
17. प्राइमरी टीचर (पीआरटी)-11 पद
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता तथा आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए 19-25 अगस्त 2017 के रोजगार समाचार को देखें.
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपना आवेदन 26 सितंबर 2017 तक इस पते पर भेज सकते हैं –प्रिंसिपल,नार्थ सेंट्रल रेलवे कॉलेज, टूंडला,जिला फिरोजाबाद,पिन-283204 (यू पी). संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए निम्न वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें.
---
Comments
All Comments (0)
Join the conversation