न्यूक्लियर पॉवर ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने स्टाईपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट, स्टाईपेंड्री ट्रेनी ऑपरेटर एवं स्टाईपेंड्री पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 12 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 18 अक्टूबर 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
रिक्ति विवरण:
स्टाईपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (केटेगरी I) इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी- 17 पद
मेकेनिकल- 9 पद
इलेक्ट्रिकल- 7 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 1 पद
स्टाईपेंड्री ट्रेनी ऑपरेटर (10+2)(केटेगरी II)- 14 पद
स्टाईपेंड्री ट्रेनी मैन्टेनर (आईटीआई) (केटेगरी II)- 57 पद
इलेक्ट्रीशियन- 10 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन- 8 पद
फिटर- 31 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 8 पद
फिटर- 31 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 6 पद
मशीनिस्ट- 2 पद
पे स्केल-:
स्टाईपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट- 35,400 रुपया प्ररि माह.
स्टाईपेंड्री ट्रेनी ऑपरेटर एवं स्टाईपेंड्री ट्रेनी मैन्टेनर- 21,700 रुपया प्रति माह.
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
स्टाईपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
स्टाईपेंड्री ट्रेनी ऑपरेटर- 12वीं पास या आईएससी (साइंस विषय के साथ) जिसमें साइंस एवं मैथमेटिक्स किसी में भी 50% से कम अंक नही होने चाहिए.
स्टाईपेंड्री ट्रेनी मैन्टेनर- 12वीं पास जिसमें साइंस एवं मैथमेटिक्स किसी में भी 50% से कम अंक नही होने चाहिए एवं प्रासंगिक क्षेत्र में 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच www.npcilcareers.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation