नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) नौकरी अधिसूचना: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने , सीनियर ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक आवेदक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSCL) भर्ती 2020 के लिए 19 अगस्त 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2020
नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी और अन्य रिक्ति विवरण:
असिस्टेंट (लॉ) ग्रेड -1: 03 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (प्रोडक्शन): 16 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (हॉर्टिकल्चर): 01 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग): 07 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (ह्यूमन रिसोर्स): 02 पद
(एग्रीकल्चर इंजीनियर): 04 पद
(सिविल इंजीनियरिंग): 01 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोलर): 02 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (मैटेरियल्स मैनेजमेंट): 03 पद
ट्रेनी (एग्रीकल्चर): 29 पद
ट्रेनी (एग्रीकल्चर) -प्लेंट प्रोटेक्शन (पीपी): 03 पद
ट्रेनी (हॉर्टिकल्चर): 01 पद
ट्रेनी (मार्केटिंग): 10 पद
ट्रेनी (ह्यूमन रिसोर्स): 05 पद
ट्रेनी (लॉजिस्टिक्स): 05 पद
ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोलर): 01 पद
ट्रेनी (एकाउंट्स): 05 पद
डिप्लोमा ट्रेनी (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग): 04 पद
डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग): 03 पद
ट्रेनी (एग्रीकल्चर): 18 पद
ट्रेनी (मार्केटिंग): 17 पद
ट्रेनी (ह्यूमन रिसोर्स): 08 पद
ट्रेनी (एग्री स्टोर्स): 06 पद
ट्रेनी (परचेज): 02 पद
ट्रेनी (टेक्निशियन): 27 पद
ट्रेनी (स्टोर इंजीनियरिंग): 09 पद
ट्रेनी (स्टेनोग्राफर): 13 पद
ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोलर): 03 पद
ट्रेनी (डाटा एंट्री ऑपरेटर): 03 पद
ट्रेनी (एकाउंट्स): 06 पद
ट्रेनी मेट (एग्री): 03 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:
असिस्टेंट(लॉ) ग्रेड -1: लॉ में प्रोफेशनल डिग्री.
ट्रेनी (लॉजिस्टिक): एमबीए (मटेरियल मैनेजमेंट / लॉजिस्टिक और सप्लाई चैन मैनेजमेंट या B.Sc. (एग्री) एवं न्यूनतम 55% अंकों के साथ एमबीए (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट).
अधिक विवरण कृपया आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiaseeds.com/current-career.html पर जाएं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
आवेदन कैसे करें:
योग्य और इच्छुक आवेदक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSCL) भर्ती 2020 के लिए 19 अगस्त 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation