SOF Result 2024: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ), इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आईईओ) और इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ) के लेवल 2 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार अंग्रेजी, विज्ञान और गणित ओलंपियाड में सम्मिलित हुए थे वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org से या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट अपना परिणाम देख और चेक कर सकते हैं।
SOF Result 2024 डाउनलोड लिंक
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ), इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आईईओ) और इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ) के रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
SOF Result 2024 कैसे डाउनलोड करें ?
चरण 1: साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) की आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर जाएं।
चरण 2: एसओएफ परीक्षा 2024 स्कोरकार्ड के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: उस परीक्षा का चयन करें जिसमें आप सम्मिलित हुए थे और लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करें।
चरण 4: एक बार लॉग इन करने के बाद, IEO, IMO, या NSO जैसी परीक्षाओं के लिए स्कोरकार्ड पीडीएफ आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
चरण 5: IEO, IMO, या NSO परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे सेव करें।
चरण 6: भविष्य के लिए, स्कोरकार्ड की एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें।
2024 के लिए एसओएफ आईईओ, एनएसओ और आईएमओ चरण 2 परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। आईईओ, एनएसओ और आईएमओ चरण एक परीक्षा पहले अक्टूबर और दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी, और ओलंपियाड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation