रोजगार समाचार 01-07 जुलाई: मैनेजर, वाचमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ, ड्राइवर, डिस्पैच राइडर व अन्य भर्ती
हर सप्ताह हम आपको रोजगार समाचार में प्रकाशित नौकरी अधिसूचनाओं का सबसे पहले अपडेट देते हैं. आपके सामने फिर प्रस्तुत है इस सप्ताह यानी 01 जुलाई से 07 जुलाई 2017 के रोजगार समाचार में प्रकाशित नौकरियां.
हर सप्ताह हम आपको रोजगार समाचार में प्रकाशित नौकरी अधिसूचनाओं का सबसे पहले अपडेट देते हैं. आपके सामने फिर प्रस्तुत है इस सप्ताह यानी 01 जुलाई से 07 जुलाई 2017 के रोजगार समाचार में प्रकाशित नौकरियां. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सप्ताह सुअवसर लेकर आया है क्योंकि देश के विभिन्न सरकारी संगठनों ने 1000+ से भी अधिक नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
अगर संगठनों की बात करें तो देश के कई प्रतिष्ठित संगठनों जैसे NABARD,CSIR, जाकिर हुसैन कॉलेज, दिल्ली, हंसराज कॉलेज, दिल्ली, कोचीन शिपयार्ड, ईएसआइसी, अहमदाबाद, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (ANDC), दिल्ली, केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) इत्यादि ने विविध पदों के लिए नौकरियों की घोषणा की है. घोषित पदों सहायक प्रोफेसर, MTS, क्लर्क, ड्राईवर जैसे पद मुख्य आकर्षण हैं.
अगर रिक्तियों की बात करें तो नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर के 91 पदों के लिए वेकेंसी घोषित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 10 जुलाई 2017 तक भेज सकते हैं.
वहीँ दूसरी तरफ दक्षिणी रेलवे ने विभिन्न ट्रेडों में एक्ट अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2017 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
उपर्युक्त उल्लिखित पदों के साथ साथ इस सप्ताह रोजगार समाचार में घोषित अन्य रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी आप नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
---
वर्तमान में चल रही महत्वपूर्ण भर्तियां
Official रोजगार समाचार 01 जुलाई से 07 जुलाई: 1000+ MTS, क्लर्क, ड्राईवर एवं अन्य पदों पर भर्ती
रेलवे में 678 फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, वेल्डर जॉब्स; 10वीं/12वीं के साथ ITI पास
भारतीय वायु सेना में लोअर डिवीज़न क्लर्क की निकली है वेकेंसी, 30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
मनरेगा में निकली 100+ ग्रामीण रोजगार सहायक पदों की निकली है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
14000+ बैंक जॉब्स: IBPS भर्ती 2017, अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए 1 अगस्त तक करें अप्लाई
NABARD मे बनें असिस्टेंट मैनेजर, 91 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
डाक विभाग में 307 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की नौकरियां: 10वीं पास 27 जुलाई के पहले करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2017, ग्रुप सी के 6 पदों के लिए 13 जुलाई तक करें अप्लाई
मैट्रिक पास हैं...यहां निकली है 102 रिक्तियां, असिस्टेंट पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई