ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने माइनिंग मेट एवं फोरमैन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 9 एवं 10 अगस्त को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू:
माइनिंग मेट-III- 9 अगस्त 2018, पूर्वाहन 9 बजे.
फोरमैन (माइनिंग)- 10 अगस्त 2018, 9 बजे से.
पदों का विवरण:
माइनिंग मेट-III- 22 पद
फोरमैन (माइनिंग)- 12 पद
शैक्षणिक योग्यता:
माइनिंग मेट-III- एचएससी के साथ एमएमआर, 1961 के अनुसार डीजीएमएस द्वारा जारी माइनिंग मेट कॉम्पीटेंसी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
फोरमैन (माइनिंग)- माइनिंग में डिप्लोमा के साथ डीजीएमएस द्वारा जारी फोरमैन कॉम्पीटेंसी प्रमाण पत्र होना चाहिए
आयु सीमा:
18 से 32 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप में आवेदन कर निर्धारित तिथि एवं समय पर ओएमसी कॉलोनी ऑफ रीजनल ऑफिस, ओएमसी लिमिटेड. पीओ-बार्बिल, डिस्ट्रिक्ट-क्योंझर में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments