स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत MO सहित अन्य 10 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त, 2017 को शाम 5 बजे तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त, 2017 को शाम 5.00 बजे तक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, रुद्रप्रयाग में पदों का विवरण:
- MO (महिला) RBSK: 2 पद
- MO (पुरुष) RBSK: 1 पद
- स्टाफ नर्स – RBSK: 1 पद
- फार्मासिस्ट – RBSK: 1 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – MCTS: 1 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – अंधता नियंत्रण कार्यक्रम: 1 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – ASHA: 1 पद
- फ़ील्ड सुपरवाइजर – टीकाकरण: 1 पद
- ASHA फैसिलिटेटर – ASHA प्रोग्राम: 1 पद
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, रुद्रप्रयाग में MO सहित अन्य पदों के लिए मासिक मानदेय:
- MO (महिला) RBSK: रु.25000/-
- MO (पुरुष) RBSK: रु.25000/-
- स्टाफ नर्स – RBSK: रु.15000/-
- फार्मासिस्ट – RBSK: रु.15000/-
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – MCTS: रु.6000/-
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – अंधता नियंत्रण कार्यक्रम: रु.8000/-
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – ASHA: रु.8104/-
- फ़ील्ड सुपरवाइजर – टीकाकरण: रु.13000/-
- ASHA फैसिलिटेटर – ASHA प्रोग्राम: रु.250.00/- प्रति विजिट और एक माह में अधिकतम 22 विजिट
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, रुद्रप्रयाग में MO सहित अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
- MO(महिला) RBSK: MBBS/ AYUSH की डिग्री एवं उम्मीदवार राज्य मेडिकल काउंसिल से पंजीकृत हो.
- MO (पुरुष) RBSK: MBBS/ AYUSH की डिग्री एवं उम्मीदवार राज्य मेडिकल काउंसिल से पंजीकृत हो.
- स्टाफ नर्स – RBSK: GNM/ ANM कोर्स किया हो और राज्य नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण आवश्यक है.
उम्मेदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, रुद्रप्रयाग में MO सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त, 2017 को शाम 5 बजे तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित फॉर्म में अपने आवेदन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, जनपद रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड के पते पर भेज सकते हैं.
MO सहित अन्य पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां देखें
अब देखें सरकारी नौकरी हमारे रोजगार बुलेटिन से...
कैन्टोनमेंट बोर्ड, देहरादून (रक्षा मंत्रालय) में कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों की निकली है वेकेंसी
उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 190 पदों के लिए 25 अगस्त तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation