उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलोजी(उड़ीसा यूएटी) ने साइंटिस्ट सहित अन्य 97 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 24 जनवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
कुल पदों की संख्या: 97
पद का नाम- रिक्तियां
सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड-20
साइंटिस्ट अग्रोनोमी 16
साइंटिस्ट हॉर्टिकल्चर 02
साइंटिस्ट प्लांट प्रोटेक्शन-07
साइंटिस्ट अग्रिल एक्सटेंशन 10
साइंटिस्ट सोइल साइंस 05
साइंटिस्ट वेटरनरी / एनिमल साइंस 03
साइंटिस्ट एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग 08
साइंटिस्ट फिशरीज 03
साइंटिस्ट प्लांट साइंस 03
साइंटिस्ट फॉरेस्ट्री 02
साइंटिस्ट होम साइंस 03
प्रोग्राम असिस्टेंट फिशरी 03
प्रोग्राम असिस्टेंट होम साइंस 01
प्रोग्राम असिस्टेंट फॉरेस्ट्री 02
प्रोग्राम असिस्टेंट साइल साइंस 01
फार्म मैनेजर 10
ऑफिस सुप्रिटेन्डेंट कम अकाउंटेंट 18
पात्रता मापदंड:
पद का नाम शैक्षिक योग्यता; आयु सीमा
सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड (i) इंजीनियरिंग विषय के अलावा अन्य विषयों के लिए: संबंधित विषय में डाक्टरल डिग्री होनी चाहिए. पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन संबंधित विभाग को भेज सके हैं. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation