अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और डिफेंस, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस/पैरामिलिट्री जैसे संगठनों में जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए जून महीने में 38000+ जॉब्स का अवसर है. एयर फोर्स, नेवी, आर्मी सहित अन्य पुलिस संगठनों द्वारा घोषित ये पद आपके लिए सुनहरा अवसर है जिसके लिए आप आवेदन कर अपना कैरिअर बना सकते हैं.
पढाई के साथ साथ उम्मीदवारों द्वारा सरकारी संगठनों द्वारा घोषित सभी रिक्तियों की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखना एक मुश्किल भरा कार्य होता है. आपके सुविधा के लिए हमने उन रिक्तियों को आपके लिए इकठ्ठा किया है जिनकी घोषणा जून महीने में हुई है.
अकेले भोपाल के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने पुलिस विभाग, मध्य प्रदेश के तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सहित अन्य 14088 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों हेतु आवेदन के लिए अंतिम तिथि 7 जुलाई 2017 निर्धारित की गयी है.
पुलिस और अर्धसैनिक बलों के रूप में कैरियर के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों के लिए घोषित इन पदों में कॉन्स्टेबल के अतिरिक्त अन्य रिक्तियां भी हैं जिनके लिए शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पास या स्नातक होना चाहिए.
इसके अतिरिक्त संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC NDA एवं नेवल एकेडेमी परीक्षा (II) 2017 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. वैसे उम्मीदवार जो 12वीं कक्षा पास करने के बाद रक्षा बलों में शामिल होना चाहते हैं वे 2 जुलाई 2018 से शुरू होने वाले कोर्स 140th NDA कोर्स एवं 102वीं इंडियन नेवल एकेडेमी कोर्स (INAC) में शामिल होने के लिए UPSC NDA एवं नेवल एकेडेमी परीक्षा (II) 2017 के लिए 30 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
उपर्युक्त उल्लिखित पदों के साथ-साथ अन्य रिक्त पदों से समबन्धित विस्तृत जानकारी आप नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
डिफेंस, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस/पैरामिलिट्री
- भारतीय सेना में यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत शामिल होने का मौका, 31 जुलाई तक करें आवेदन
- ओडिशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस भर्ती 2017; गोरखा सिपाही के 92 पदों के लिए करें आवेदन
- KSP भर्ती 2017, पुलिस सब इंस्पेक्टर (सिविल/ इंटेलिजेंस) के 227 पद, 28 जून तक करें अप्लाई
- 20000+ पुलिस जॉब्स - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, कॉन्सटेबल, मेडिकल ऑफिसर व अन्य
- रक्षा मंत्रालय के इन विभागों में इस जून में ख़त्म हो रही ये जॉब्स; 10वीं/12वीं के लिए सुनहरा मौका
- टॉप जॉब्स जिनकी अंतिम तिथि इस हफ्ते: फील्ड सहायक, पियोन, जूनियर क्लर्क, प्रोफेसर, परियोजना सहायक
- UPSC NDA एवं नेवल एकेडेमी परीक्षा (II) 2017 के लिए आवेदन शुरू, upsconline.nic.in से करें आवेदन
- इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2017 - रीजनल ऑफिस चेन्नई
- इंडियन एयर फोर्स के फ्लाइंग एवं ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में कमीशन ऑफिसर पदों के लिए करें आवेदन
- ईस्टर्न नेवल कमांड में MTS (मिनिस्टिरियल) पदों की 205 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
- भारतीय नौसेना में कैडेट एंट्री स्कीम के तहत वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 666 कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती
- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल - 14088 ASI व अन्य पदों की वेकेंसी
- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल - 1021 सब-इंजीनियर एवं अन्य पदों की वेकेंसी
- CRPF में करें सीनियर मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन के 661 पदों के लिए 4 जुलाई तक अप्लाई
- हिमाचल प्रदेश वन विभाग को है 174 फॉरेस्ट गार्ड की जरूरत, मैट्रिक पास के लिए है मौका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation