संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC NDA एवं नेवल एकेडेमी परीक्षा (II) 2017 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. वैसे उम्मीदवार जो 12वीं कक्षा पास करने के बाद रक्षा बलों में शामिल होना चाहते हैं वे 2 जुलाई 2018 से शुरू होने वाले कोर्स 140th NDA कोर्स एवं 102वीं इंडियन नेवल एकेडेमी कोर्स (INAC) में शामिल होने के लिए UPSC NDA एवं नेवल एकेडेमी परीक्षा (II) 2017 के लिए 30 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 0/2017-NDA-II
महत्वपूर्ण तिथि:
परीक्षा की तिथि- 10 सितम्बर 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 30 जून 2017
पदों का विवरण:
NDA – 335 पद (208 आर्मी, 55 नेवी 72 एयर फ़ोर्स)
नेवल एकेडेमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) -55 पद
नेशनल डिफेन्स एकेडेमी (आर्मी विंग) के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को 10+2 पैटर्न पर 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया:
उमीदवारों का चयन साक्षात्कार/पर्सनालिटी टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
वैसे उम्मीदवार जो 12वीं कक्षा पास करने के बाद रक्षा बलों में शामिल होना चाहते हैं वे 2 जुलाई 2018 से शुरू होने वाले कोर्स 140th NDA कोर्स एवं 102वीं इंडियन नेवल एकेडेमी कोर्स (INAC) में शामिल होने के लिए UPSC NDA एवं नेवल एकेडेमी परीक्षा (II) 2017 के लिए 30 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना, यूनिट हेड क्वार्टर EME सेंटर, सिकंदराबाद में सोल्जर टेक्नीशियन एवं अन्य पदों की वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation