केंद्र व राज्य सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों आदि में कई ऐसी महत्वपूर्ण रिक्तियां हैं जिनकी अंतिम तिथि इस हफ्ते समाप्त होने वाली है. हम आपके समक्ष 19 जून से 25 जून 2017 के बीच आवेदन की अंतिम तिथि वाले सभी नौकरी अधिसूचनाओं को लेकर आये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
विभिन्न सरकारी संगठनों ने फील्ड सहायक, जूनियर क्लर्क-कम-कोपिस्ट, प्रोफेसर, परियोजना सहायक, वेब डिजाइनर जैसे रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक ने पियोन के 92 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 जून 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर स्टेनो एवं डिवीज़नल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
AIESL भर्ती 2017, AME के पदों के लिए 19 – 24 जून तक होंगे इंटरव्यू
अन्ना विश्वविद्यालय भर्ती 2017, फील्ड सहायक और अन्य 4 पदों के लिए 19 जून तक करें अप्लाई
जिला न्यायाधीश, मयूरभंज में जूनियर क्लर्क-कम-कोपिस्ट सहित अन्य 27 पदों के लिए करें आवेदन
तेज़पुर विश्वविद्यालय भर्ती 2017, प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए 27 रिक्तियां
DIAT में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
NHRC में स्टेनो समेत 25 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
PGIMER में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सीनियर रेजिडेंट पदों की निकली है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
एमडीयू रोहतक में पियोन के 92 पदों के लिए 20 जून तक करें आवेदन
माधव कॉलेज उज्जैन में असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी,अंतिम तिथि 20 जून
RMRIMS भर्ती 2017, परियोजना तकनीशियन सहित अन्य 05 पदों के लिए निकली वेकेंसी
CSIR-NISTADS भर्ती 2017, परियोजना सहायक, वेब डिजाइनर और अन्य 10 पदों के लिए करें अप्लाई
SHKM GMC नाल्हर (नूंह) में नॉन-टीचिंग स्टाफ की 200 वेकेंसी है, शीघ्र करें आवेदन
NHRDF, दिल्ली में 8 टेक्निकल ऑफिसर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
AMU में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 43 पदों के लिए करें आवेदन
ललित कला अकादमी में प्रोडक्शन असिस्टेंट सहित अन्य 06 पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 20 जून
कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, बालासोर में लेडी मैट्रन की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
पारादीप पोर्ट ट्रस्ट भर्ती 2017, हेड असिस्टेंट के 12 पदों के लिए ग्रेजुएट 20 जून तक करें अप्लाई
IISER, मोहाली में प्रयोगशाला सहायक, नर्स और अन्य 31 पदों के लिए 2 जून तक करें अप्लाई
HARSAC में प्रोजेक्ट फेलो सहित अन्य 21 पदों के लिए करें आवेदन
NEIGRIHMS, शिलाँग भर्ती 2017, मिडिया सोशल वर्कर और अन्य 03 पदों के लिए 20 जून को होगा इंटरव्यू
जीसस और मेरी कॉलेज में निकली 20 असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी, करें आवेदन
----
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
22 जून 2017 की टॉप 5 नौकरियां; सपोर्ट स्टाफ/डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर रेजिडेंट सहित अन्य पद
टॉप 10 सरकारी नौकरियां जो देश की रक्षा की भावना रखने वालों को जरूर अप्लाई करनी चाहिए
16-24 वर्ष आयु के युवाओं के लिए 30000+ जॉब्स; कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, MTS एवं अन्य वेकेंसी
NABARD मे बनें असिस्टेंट मैनेजर, 91 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
30000+ सरकारी नौकरी: कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, MTS, नर्स एवं अन्य ग्रुप-सी की वेकेंसी
6000+ टीचिंग व नॉन-टीचिंग जॉब्स जून में घोषित; TGT, PGT, हेड मास्टर, फैकल्टी, लाइब्रेरियन व अन्य
16000+ एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स जूऩ 2017; AO, IIS, जूनियर ग्रेड प्रशासनिक, इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस
40000+ जॉब्स जून के पहले 20 दिनों में: एयर फोर्स, SSC, बैंक, CAG, टीचर (PGT), नॉन-टीचिंग भर्ती
5500+ कॉन्स्टेबल जॉब्स:11 जुलाई तक 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
2900+ जॉब्स: लिफ्टमैन, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन
रोजगार समाचार (17-23 जून 2017): 500+नौकरियां, वित्त मंत्रालय, AAI, BPCL तथा अन्य
पंजाब में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां: NIT, जालंधर सहित अन्य विभागों में 189 पदों के लिए करें अप्लाई
अगर सरकारी नौकरी में सफल होना है तो ये 5 काम भूल कर भी ना करें
जानें कैसे बनें रेलवे स्टेशन मास्टर; क्या है एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया, मिलने वाले सैलरी और अलाउंस
Comments