सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स हमेशा से टॉप प्रायोरिटी रही है. अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिये प्रयासरत है और आप एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स के लिए ही इन्तजार कर रहे थे तो इस जून महीने में घोषित 17700 पदों को हरगिज नजरअंदाज नहीं करें. इन रिक्तियों में एक तरफ आपके लिए एम्स ऋषिकेश, UPSC जैसे संगठन द्वारा घोषित जॉब्स हैं वही NALCO, एयर इंडिया जैसे पीएसयू कंपनी भी शामिल है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत UPSC ने इंडियन इनफार्मेशन सर्विस के लिए सीनियर ग्रेड के 72 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पत्रकारिता / जन संचार में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 29 जून 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड ने अपहोलस्ट्री और पेंटिंग ट्रेडों में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन एवं ट्रेड्समैन पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28, 29 और 30 जून 2017 को इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
इसके अतिरिक्त जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग, एम्स ऋषिकेश, CAG ऑफिस आदि संगठनों ने भी विभिन्न एडमिनिस्ट्रेटिव पदों के लिए अधिसूचना जून महीने में जारी किया है.
पढाई के साथ साथ उम्मीदवारों द्वारा सरकारी संगठनों द्वारा घोषित सभी रिक्तियों की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखना एक मुश्किल भरा कार्य होता है. आपके सुविधा के लिए हमने उन रिक्तियों को आपके लिए इकठ्ठा किया है जिनकी घोषणा जून महीने में हुई है.
उपर्युक्त उल्लिखित पदों के साथ-साथ अन्य रिक्त पदों से समबन्धित विस्तृत जानकारी आप नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
जून माह में घोषित विभिन्न एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स
- चौथी पास हैं तो यहां निकली है 2100+ जॉब्स; बेलदार, स्वीपर पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
- मैट्रिक पास हैं...यहां निकली है 102 रिक्तियां, असिस्टेंट पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
- एम्स ऋषिकेश में ट्यूटर/क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर सहित अन्य 196 जॉब्स, करें जल्द आवेदन
- HPBoSE, धर्मशाला में सहायक प्रबंधक सहित अन्य 216 पदों के लिए निकली वेकेंसी
- JSLPS भर्ती 2017, एएसीओ, एओ और अन्य 168 पदों के लिए 24 जून तक करें अप्लाई
- UPSC ने किया इंडियन इनफार्मेशन सर्विस के अंतर्गत सीनियर ग्रेड के 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- दिल्ली हाई कोर्ट में कोर्ट अटेंडेंट सहित अन्य 68 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
- 14000+ सरकारी नौकरी: ASI, ड्राईवर, कुक, खलासी, स्वीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य विभिन्न पद
- NALCO में अपरेंटिस के लिए 330 वेकेंसी; फिटर, टर्नर, वेल्डर सहित अन्य ट्रेड के लिए करें शीघ्र आवेदन
- एयर इंडिया में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन एवं ट्रेड्समैन के 94 पदों के लिए करें आवेदन
- जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग निकली 277 जूनियर स्केल प्रशासनिक सेवा की भर्ती
- CAG ऑफिस में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
----
जून में घोषित टॉप जॉब्स
14000+ बैंक जॉब्स: IBPS भर्ती 2017, अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए 1 अगस्त तक करें अप्लाई
50000+ जॉब्स जून में घोषित: MTS (डाक विभाग), सहायक, कॉन्सटेबल, क्लर्क, स्टेनो, स्वीपर, टीचर, नर्स पद
15000 डिफेंस, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस/पैरामिलिट्री में सरकारी नौकरियां - जून 2017 में घोषित
30000+ सरकारी नौकरी: कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, MTS, नर्स एवं अन्य ग्रुप-सी की वेकेंसी
टॉप मिनिस्ट्री जॉब्स जून 2017; केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में निकली है ढेरों अवसर
डाक विभाग में 307 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की नौकरियां: 10वीं पास 27 जुलाई के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation