वैसे युवा जो सरकारी नौकरी के अंतर्गत टीचिंग और नॉन-टीचिंग जॉब के लिए प्रयासरत हैं उन्हें लिए इस जून महीने में घोषित 12000+ जॉब्स एक सुनहरा अवसर हैं. जी हाँ, PGT, फैकल्टी, हेड मास्टर/ हेडमिस्ट्रेस, सहायक प्रोफेसर, लेक्चरर सहित अन्य पदों के लिए अगर आप तैयारी कर रहे थे तो इन मौकों को आप हरगिज नाराजंदाज नहीं करें. इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए, आप अविलम्ब इन पदों के लिए आवेदन कर टीचिंग और नॉन-टीचिंग करियर को अपना सकते हैं.
जहाँ तक संगठनों का सवाल है, इनमे कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थान जैसे बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, तेलंगाना PSC, हरियाणा आदि हैं जिसने PGT टीचर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
जैसे कि आप जानते है पढाई के साथ-साथ उम्मीदवारों द्वारा सरकारी संगठनों द्वारा घोषित इन रिक्तियों की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखना एक मुश्किल भरा कार्य होता है. आपके सुविधा के लिए हमने उन रिक्तियों को आपके लिए इकठ्ठा किया है जिनकी घोषणा जून महीने में हुई है. आप इसके लाभ उठा कर इन रिक्तियों के लिए अविलम्ब आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने हरियाणा राज्य के अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत सेकेंडरी शिक्षा विभाग और पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, हरियाणा में PGT सहित कुल 229 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 11 जुलाई, 2017 को रात 11.59 बजे तक आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वही पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन (WBCSSC) ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर और हेडमिस्ट्रेस के कुल 1749 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 27 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
उपर्युक्त उल्लिखित पदों के साथ-साथ अन्य रिक्त पदों से समबन्धित विस्तृत जानकारी आप नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग जॉब्स
-
एक लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली टीचिंग जॉब्स: लेटेस्ट फैकल्टी और असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरियां
टीचिंग जॉब्स 2017: असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स विषय) पदों की घोषित रिक्तियों की सूची - हरियाणा में PGT टीचर की 229 वेकेंसी, 11 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
- मणिपुर विश्वविद्यालय भर्ती 2017, फैकल्टी के 115 पदों के लिए निकली वेकेंसी
- एएमयू भर्ती 2017, शिक्षण के कुल 177 पदों के लिए 17 जून तक करें अप्लाई
- WBCSSC भर्ती 2017, हेड मास्टर/ हेडमिस्ट्रेस के 1749 पदों के लिए 27 जून तक करें अप्लाई
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 598 गैर शिक्षण पदों के लिए वेकेंसी निकली, 24 जून तक करें अप्लाई
- 541 यूनिवर्सिटी जॉब्स: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
- तेलंगाना PSC ने लेक्चरर समेत 1453 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, शीघ्र करें आवेदन
- KPSC भर्ती 2017, सहायक प्रोफेसर, लेक्चरर और अन्य 300 + पदों के लिए 5 जुलाई तक करें अप्लाई
- तेलंगाना PSC ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, फैकल्टी, लाइब्रेरियन समेत 486 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
- DOE, लक्षद्वीप प्रशासन में ग्रेजुएट टीचर के 90 पदों के लिए निकली वेकेंसी
- डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजूकेशन एएमयू, अलीगढ़ में पीजीटी सहित अन्य 179 पदों के लिए करें आवेदन
- SHKM GMC नाल्हर (नूंह) में नॉन-टीचिंग स्टाफ की 200 वेकेंसी है, शीघ्र करें आवेदन
- RIE में शिक्षण, तकनीकी और लिपिक के 80 पदों के लिए करें आवेदन
---
जून में घोषित टॉप जॉब्स
14000+ बैंक जॉब्स: IBPS भर्ती 2017, अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए 1 अगस्त तक करें अप्लाई
50000+ जॉब्स जून में घोषित: MTS (डाक विभाग), सहायक, कॉन्सटेबल, क्लर्क, स्टेनो, स्वीपर, टीचर, नर्स पद
15000 डिफेंस, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस/पैरामिलिट्री में सरकारी नौकरियां - जून 2017 में घोषित
30000+ सरकारी नौकरी: कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, MTS, नर्स एवं अन्य ग्रुप-सी की वेकेंसी
टॉप मिनिस्ट्री जॉब्स जून 2017; केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में निकली है ढेरों अवसर
डाक विभाग में 307 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की नौकरियां: 10वीं पास 27 जुलाई के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation