झारखंड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसायटी (JSLPS) ने जिला एएसीओ, एओ और अन्य 168 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 24 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 24 जून 2017
JSLPS में पदों का विवरण:
चतरा
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (जिला) - 1 पद
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (ब्लॉक) - 02 पद
देवघर
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (जिला) - 01 पद
• ओए (कार्यालय उपस्थित) - 01 पद
पूर्व सिंहभूम
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (ब्लॉक) - 1 पद
• ऑफिस असिस्टेंट कम अकाउंट (ओएसीएए) - 02 पद
गढ़वा
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (जिला) - 01 पद
• ओए (कार्यालय उपस्थित) - 01 पद
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (ब्लॉक) -02 पद
• ऑफिस असिस्टेंट कम अकाउंट (ओएसीएए) - 02 पद
गिरिडीह
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (जिला) - 02 पद
• ऑफिस असिस्टेंट कम अकाउंट (ओएसीएए) - 03 पद
गुमला
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (ब्लॉक) -03 पद
• ऑफिस असिस्टेंट कम अकाउंट (ओएसीएए) - 02 पद
हजारीबाग
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (ब्लॉक) - 04 पद
• ऑफिस असिस्टेंट कम अकाउंट (ओएसीएए) - 04 पद
जामताड़ा
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (जिला) - 01 पद
• ओए (कार्यालय उपस्थित) - 01 पद
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (ब्लॉक) - 02 पद
• ऑफिस असिस्टेंट कम अकाउंट (ओएसीएए) - 02 पद
खूंटी
• एएसीसीओ (ब्लॉक) -01 पद
• ओएसीएए - 01 पद
लातेहार
• एएसीसीओ (ब्लॉक) -05 पद
• ओएसीएए - 04 पद
सिमडेगा
• एएसीसीओ (ब्लॉक) -06 पद
• ओएसीएए - 05 पद
वेस्ट सिंहभूम
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 06 पद
• ओएसीएए - 06 पद
पाकुर
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 01 पद
• ओएसीएए - 03 पद
पलामू
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 03 पद
• ओएसीएए - 04 पद
रांची
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 09 पद
• ओएसीएए - 10 पद
साहेबगंज
• एएसीसीओ (जिला) - 01 पद
• ओए - 01 पद
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 04 पद
• ओएसीएए-04 पद
सरायिकेला खारसवान
• ओए - 01 पद
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 05 पद
• ओएसीएए - 05 पद
गोड्डा
• एएसीसीओ (जिला) - 01 पद
• ओए - 01 पद
• एएसीसीओ (ब्लॉक) -02 पद
• ओएसीएए - 01 पद
कोडरमा
• ओए - 01 पद
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 02 पद
• ओएसीएए - 02 पद
लोहरदगा
• एएसीसीओ (जिला) - 01 पद
रामगढ़
• एएसीसीओ (जिला) - 01 पद
• ओए - 01 पद
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 06 पद
• ओएसीएए - 06 पद
बोकारो
• एएसीसीओ (जिला) - 01 पद
• ओए - 01 पद
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 06 पद
• ओएसीएए - 06 पद
धनबाद
• एएसीसीओ (जिला) - 01 पद
• ओए - 01 पद
• एएसीसीओ (ब्लॉक) - 02 पद
• ओएसीएए - 02 पद
एएसीओ, एओ और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और आवश्यक अनुभव:
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर (एएसीसीओ) (जिला / ब्लॉक) – उम्मीदवार ने किसी भी अनुशासन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो और उसके पास 6 महीने का संबद्ध कंप्यूटर डिप्लोमा और कम से कम 2 साल का प्रासंगिक अनुभव हो.
ऑफिस अटेंडेंट (ओए) (जिला) - उम्मीदवार ने मध्यवर्ती परीक्षा पास की हो और उन्हें प्रतिष्ठित संस्थान / सरकारी कार्यक्रम / विकास परियोजना या गैर सरकारी संगठन में कम से कम 3 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव हो.
ऑफिस अटेंडेंट (ओए) (ब्लॉक) - उम्मीदवार के पास कम से कम एक वर्ष के योग्यता पश्चात् प्रासंगिक अनुभव के साथ बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
JSLPS, एएसीओ, एओ और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से 24 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 598 गैर शिक्षण पदों के लिए वेकेंसी निकली, 24 जून तक करें अप्लाई
भारत की संसद में प्रोटोकॉल अधिकारी और रेफेरेंस अधिकारी के 28 पदों के लिए निकली वेकेंसी
रक्षा मंत्रालय में तकनीशियन के 35 पदों के लिए 30 जून तक भेजें आवेदन
HMT लिमिटेड में सीनियर एसोशिएट समेत 24 पदों की निकली वेकेंसी, अंतिम दिन आज
उत्तर प्रदेश पुलिस में 666 कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए 12वीं पास करें 15 जून तक आवेदन
ऑर्डनेन्स फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) में 4000+ ग्रुप-सी एवं डी वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation