भारत के संपन्न और निरंतर प्रगतिशील राज्य पंजाब में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है क्योंकि पंजाब राज्य में इस समय NIT, जालंधर सहित कई अन्य विभागों ने असिस्टेंट प्रोफेसर, रिसर्च फेलो, डिप्टी रजिस्ट्रार, जूनियर लैब असिस्टेंट, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार इन सभी पदों के लिए जून और जुलाई के माह में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि अपने आवेदन फॉर्म भेजने से पहले वे नीचे दिए गए जॉब अधिसूचना लिंक को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर सभी औपचारिकतायें पूरी करते हुए अपने आवेदन फॉर्म भेज दें ताकि उन्हें लिखित परीक्षा और/ या इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए काफी समय मिल सके.
NIT, जालंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 116 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. IIT, रोपड़ में जूनियर लैब असिस्टेंट सहित अन्य 16 पदों के लिए आप 14 जुलाई, 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. IIT, रोपड़ में ही नॉन टीचिंग तकनीकी और अन्य सेवाओं के कुल 9 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं. NIPER में डिप्टी रजिस्ट्रार के 6 पदों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2017 है. उम्मीदवार उक्त पदों सहित अन्य विभागों में निकली वेकेंसी का विस्तृत विवरण नीचे दिए गए लिंक्स से देख सकते हैं.
पंजाब में लेटेस्ट सरकारी नौकरियां: महत्वपूर्ण लिंक
पंजाब यूनिवर्सिटी में करें रिसर्च फेलो पद के लिए आवेदन, अंतिम तिथि 10 जुलाई
NIT, जालंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर की है 116 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एण्ड रिसर्च में 6 डिप्टी रजिस्ट्रार व अन्य वेकेंसी
NIPER भर्ती 2017, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित अन्य 6 पदों के लिए 10 जुलाई तक करें आवेदन
IIT रोपर में जूनियर लैब असिस्टेंट सहित अन्य 16 वेकेंसी, अंतिम तिथि 14 जुलाई
IIT रोपड़ भर्ती 2017, नॉन टीचिंग (तकनीकी और सेवाएं) 9 पदों के लिए करें अप्लाई
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सीडीएसी में टेक्निकल असिस्टेंट और मेंबर सपोर्ट स्टाफ के 2 पदों के लिए 14 जुलाई तक करें आवेदन
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
22 जून 2017 की टॉप 5 नौकरियां; सपोर्ट स्टाफ/डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर रेजिडेंट सहित अन्य पद
टॉप 10 सरकारी नौकरियां जो देश की रक्षा की भावना रखने वालों को जरूर अप्लाई करनी चाहिए
16-24 वर्ष आयु के युवाओं के लिए 30000+ जॉब्स; कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, MTS एवं अन्य वेकेंसी
NABARD मे बनें असिस्टेंट मैनेजर, 91 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
30000+ सरकारी नौकरी: कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, MTS, नर्स एवं अन्य ग्रुप-सी की वेकेंसी
6000+ टीचिंग व नॉन-टीचिंग जॉब्स जून में घोषित; TGT, PGT, हेड मास्टर, फैकल्टी, लाइब्रेरियन व अन्य
16000+ एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स जूऩ 2017; AO, IIS, जूनियर ग्रेड प्रशासनिक, इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस
40000+ जॉब्स जून के पहले 20 दिनों में: एयर फोर्स, SSC, बैंक, CAG, टीचर (PGT), नॉन-टीचिंग भर्ती
5500+ कॉन्स्टेबल जॉब्स:11 जुलाई तक 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
2900+ जॉब्स: लिफ्टमैन, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन
रोजगार समाचार (17-23 जून 2017): 500+नौकरियां, वित्त मंत्रालय, AAI, BPCL तथा अन्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation