रेलवे स्टेशन मास्टर किसी भी रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक सम्मानित अधिकारी होता है. स्टेशन मास्टर अपनी नियुक्ति किये गये स्टेशन पर हो रही सभी तरह की गतिविधियों के लिए उत्तरदायी होता है. हर प्रकार की आधिकारिक गतिविधियां जो कि किसी भी रेलवे स्टेशन के परिसर में होती हैं उनका सुपरवीजन, गाइडेंस एवं एप्रूवल स्टेशन मास्टर द्वारा ही दिया जाता है. स्टेशन मास्टर अपने तैनाती वाले रेलवे स्टेशन को सुचारू, सुरक्षित एवं कारगर ढंग से चलाये जाने के लिए भी जिम्मेदार होता है. संक्षेप में कहें तो स्टेशन मास्टर अपने तैनाती वाले रेलवे स्टेशन पर सभी कार्यों के लिए रेलवे द्वारा नियुक्त अधिकारी होता है.
रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
रेलवे स्टेशन मास्टर बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपमें विशिष्ट क्षमता और विभिन्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने परीक्षाओं में बैठने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता:
परीक्षा में बैठने के लिए, उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. स्नातक किसी भी विषय में हो सकता है क्योंकि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचनाओं में किसी भी तरह की विशिष्ट योग्यता का उल्लेख नहीं होता है. हालांकि, नई दिल्ली के रेल भवन में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ रेल ट्रांसपोर्ट चलाये जा रहे रेल ट्रांसपोर्ट एवं मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट इकनॉमिक्स, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट (कंटेनेराइजेशन) डिप्लोमा कोर्सेस को डिजायरेबल क्वालिफिकेशन माना जाता है.
उम्र सीमा:
रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है.
रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए क्या होती है चयन प्रक्रिया
रेलवे स्टेशन मास्टर बनने की लिए के लिए आवेदन और चयन की प्रक्रिया आसान नहीं है. इंडियन रेलवे पूरे भारत में कहीं भी रेलवे स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है.
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड रेलवे स्टेशन मास्टर की नियुक्ति के लिए एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करता है. लिखित परीक्षा के दो चरण – प्रीलिमनरी एवं फाइनल होते हैं जिसके बाद एप्टीट्यूड टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है.
परीक्षा स्वरुप:
स्टेशन मास्टर पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में चार सब्जेक्ट होते हैं – अरिथमेटिक एबिलिटी, जनरल नॉलेज, जनरल इंटेलीजेंस एवं जनरल इंग्लिश (वैकल्पिक). परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप होती है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है और इसके लिए अधिकतम समय सीमा 90 मिनट निर्धारित होती है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें ही मुख्य परीक्षा में बैठने दिया जाता है.
चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली आवश्यक ट्रेनिंग दी जाती है.
रेलवे स्टेशन मास्टर को मिलने वाली सैलरी एवं अन्य एलाउंसेस
किसी भी सरकारी कर्मचारी की सैलरी पे-बैंड के आधार पर निर्धारित होती है. सभी कर्मारियों की सैलरी उनके पद एवं उसके अनुरूप ग्रेड के अनुसार निर्धारित की जाती है. रेलवे स्टेशन मास्टर लिए तय पे-स्केल रु.5200-20200 होती है और रु.2800 ग्रेड पे दिया जाता है और इस प्रकार कुल सैलरी लगभग रु.38000 होती है. हालांकि, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद यह राशि और अधिक हो जाएगी.
रेलवे स्टेशन मास्टर को मिलने वाले भत्तों में ट्रांसपोर्ट एलाउंस और हाउस रेंट एलाउंस (यदि रहने के लिए क्वार्टर नही उपलब्ध कराया गया है तो), डियरनेस एलाउंस, कैश मेडिकल बेनेफिट, ग्रुप मेडिक्लेम और प्रोविडेंट फंड दिया जाता है. सभी एलाउंसेस के लिए निश्चित नियम व शर्तें होते हैं जो कि क्षेत्र एवं परिस्थिति के अनुसार अलग-अलग होती हैं.
स्टेशन मास्टर की पोस्टिंग उसके रीजन के आधार पर की जाती है.
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां
29 जून 2017 के टॉप 5 जॉब्स- कोंकण रेलवे, रेलटेल सहित अन्य संगठनों के लिए करें आवेदन
डाक विभाग में 300+ MTS जॉब्स: 10वीं पास 27 जुलाई के पहले करें आवेदन
एक लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली टीचिंग जॉब्स: लेटेस्ट फैकल्टी और असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरियां
UHSR में सीनियर रेजिडेंट सहित अन्य 230 पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 9 जुलाई
टीचिंग जॉब्स 2017: असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स विषय) पदों की घोषित रिक्तियों की सूची
मैट्रिक पास हैं...यहां निकली है 102 रिक्तियां, असिस्टेंट पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
कोंकण रेलवे में जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट के 13 पदों के लिए वेकेंसी, इंटरव्यू 4 और 5 जुलाई को
जानें आधुनिक तरीके से कैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरीयों से खुद को रखें अपडेट
2 जुलाई तक समाप्त हो रही सरकारी नौकरियों की लिस्ट, जल्द करें इसके पहले कि अवसर हाथ से निकल जाए
रोज़गार समाचार अपडेट- 24-30 जून: 1400+ सहायक प्रोफेसर, पायलट व अन्य वेकेंसी
भारतीय वायु सेना में खिलाडियों के पदों के लिए निकली वेकेंसी, 15 जुलाई तक करें अप्लाई
टॉप 15 जॉब नोटिफिकेशन 10वीं/12वीं पास के लिए; 19000+ जॉब्स; टीचिंग,नॉन-टीचिंग,MTS, असिस्टेंट पद
टॉप 10 जॉब्स ग्रेजुएट के लिए; नर्स, नॉन-टीचिंग, असिस्टेंट, क्लर्क पदों पर हो रही है रिक्रूटमेंट
20000+ पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी: MP व्यापम, हरियाणा SSC और CRPF में भर्ती शुरू, करें शीघ्र आवेदन
चौथी पास हैं तो यहां निकली है 2100+ जॉब्स; बेलदार, स्वीपर पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
NABARD मे बनें असिस्टेंट मैनेजर, 91 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
SSC भर्ती 2017, स्टेनोग्राफर ग्रेड - सी एंड डी के पदों के लिए 15 जुलाई तक करें अप्लाई
3000+ पैरा मेडिकल जॉब्स: 30 जून के पहले करें आवेदन
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation