नेशनल हॉर्टिकल्चर रिसर्च एण्ड डेवेलपमेंट फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) ने स्थायी आधार पर 8 टेक्निकल ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (20 जून 2017 तक) आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: एचसी/एडमिन (16-17)/एनटी पद/002; तिथि– 30.03.17
महत्वपूर्ण तिथि:
•आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (20 जून 2017 तक)
पदों का विवरण
1.असिस्टेंट डायरेक्टर - 1 पद
2.टेक्निकल ऑफिसर (प्लांट प्रोटेक्शन) - 1 पद
3.टेक्निकल ऑफिसर (प्लांट फीजियोलॉजी) - 1 पद
4.एकाउंट्स असिस्टेंट - 1 पद
5.टेक्निकल असिस्टेंट - 1 पद
6.जनरल क्लर्क – 1 पद
7.ड्राइवर – 1 पद
8.अटेंडेंट – 1 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
•असिस्टेंट डायरेक्टर– संबंधित क्षेत्र में विशिष्ट रिसर्च वर्क के साथ हॉर्टिकल्चर/वेजीटेबल साइंस में डॉक्ट्रेट और रिसर्च/एक्सटेंशन/टीचिंग में 3 वर्ष का अनुभव या समान विषय में मास्टर डिग्री संबंधित क्षेत्र में कम से कम 6 वर्ष का रिसर्च/एक्सटेंशन वर्क.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
•असिस्टेंट डायरेक्ट के लिए – 27-30 वर्ष
•टेक्निकल ऑफिसर (प्लांट प्रोटेक्शन), टेक्निकल ऑफिसर (प्लांट फीजियोलॉजी), एकाउंट्स असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट एवं अटेंडेंट – 22-25 वर्ष
•ड्राइवर – 18-25 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट www.nhrdf.com या नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है, के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (20 जून 2017 तक) इस पते पर भेजें – डायरेक्टर, नेशनल हॉर्टिकल्चर रिसर्च एण्ड डेवेलपमेंट फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ), बागवानी भवन, 47 पंखा रोड, इंस्टीट्यूशनल एरिया, जनकपुरी, नई दिल्ली -110007.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
हैदराबाद विश्वविद्यालय में कंसल्टेंट्स के 07 पदों के लिए 10 जून तक करें आवेदन
RGSSH में पैरामीडिकल और सपोर्ट स्टाफ के 124 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
राजस्थान में 10 वीं/ ग्रेजुएट/ पीजी/ पीएचडी युवाओं के लिए लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
डब्ल्यूआरएस, कर्नाटक में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 889 पदों के लिए वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation