रेलवे (RRB) ग्रुप डी भर्ती 2018 नोटिफिकेशन: 62909 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक

रेलवे ने ग्रुप-डी के 62909 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 31 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

RRB (CEN 02/2018) 62909 Group D Posts
RRB (CEN 02/2018) 62909 Group D Posts

रेलवे ने ग्रुप-डी के 62909 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 31 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

इससे पूर्व, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि RRB के ग्रुप-डी के 62909 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता को घटाकर 10वीं पास कर दिया गया है और ITI प्रमाण पत्र की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है. साथ ही, RRB के ग्रुप-डी के 62907 रिक्त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को भी 15 दिन बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में नोटिफिकेशन शीघ्र जारी किया जाएगा.

ज्ञात हो कि रेलवे ने ग्रुप-डी के 62909 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जिनके लिए पहले निर्धारित योग्यता 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आइटीआइ होना अनिवार्य था. अब आइटीआई की अनिवार्यता समाप्त करने से बिना आइटीआइ पास उम्मीदवारों को भी रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में आवेदन करने का मौका मिलेगा.

Career Counseling

रेलवे में 62909 ग्रुप डी भर्ती सिलेबस पीडीएफ एवं एग्जाम पैटर्न

रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट

विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी के 62909 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी. ऑनलाइन आवेदन संबंधित बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर या नीचे दिये गये टेबल के अनुसार लिंक से आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 12 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या- CEN 02/2018

महत्वपूर्ण तिथि:

  • ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि- 10 फरवरी 2018
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2018
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2018

पदों का विवरण:

कुल पद- 62909

पद का नाम

  • गैंगमैन
  • स्विचमैन
  • ट्रैकमैन
  • कैबिन मैन
  • लीवरमैन
  • पॉइंट्समैन
  • हेल्पर-II
  • ग्रुप-डी स्टोर
  • कीमैन
  • शंटर
  • वेल्डर
  • फिटरपोर्टर
  • हेल्पर-II (मेक.)
  • हेल्पर-II (एस एंड टी)
  • ग्रुप-डी (इंजी.)

वेतनमान:

पे स्केल- 18000 प्रति माह+ अन्य अलाउंस

विस्तृत अधिसूचना (रोजगार समाचार)- 62909 ग्रुप D पदों के लिए (CEN 02/2018)

रोजगार समाचार विज्ञापन- 62909 ग्रुप D पदों के लिए (CEN 02/2018)

रेलवे भर्ती फरवरी-18: टेक्निशियन, ग्रुप सी एवं डी, लोको पायलट, स्टेनो, रेजीडेंट के पदों की वेकेंसी

Zone-wise वेकेंसी विवरण

रेलवे भर्ती बोर्ड

पदों का विवरण - कुल पदों की संख्या

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट

RRB Ahmedabad

Total – 6087

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbahmedabad.gov.in/

RRB Ajmer

Total – 4755

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbajmer.org/

RRB Allahabad

Total – 4762

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbald.gov.in/

RRB Bangalore

Total – 2293

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbbnc.gov.in/

RRB Bhopal

Total – 3522

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbbpl.nic.in/

RRB Bhubaneshwar

Total – 1532

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbbbs.gov.in/

RRB Bilaspur

Total – 1159

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbbilaspur.gov.in/

RRB Chandigarh

Total - 7832

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbcdg.gov.in/

RRB Chennai

Total - 2979

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbchennai.gov.in/

RRB Gorakhpur

Total – 3388

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbgkp.gov.in/

RRB Guwahati

Total – 2577

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbguwahati.gov.in/

RRB Kolkata

Total - 2367

Official Notification

Online Application here

http://rrbkolkata.gov.in/

RRB Mumbai

Total – 4625

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbmumbai.gov.in/

RRB Patna

Total - 5981

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbpatna.gov.in/

RRB Ranchi

Total – 2525

Official Notification

Online Application here

http://www.rrbranchi.gov.in/

RRB Secunderabad

Total – 6523

Official Notification

Online Application here

http://rrbsecunderabad.nic.in/

इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े करेंट अफेयर्स

शैक्षणिक योग्यता:

10वीं पास के साथ NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट या NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

How to Become Railway Station Master

आवेदन शुल्क:

जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपया

शेष श्रेणी के लिए 250 रुपया

इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े जनरल नॉलेज

आयु सीमा:

उम्मीदवार की आयु 18 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 31 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play